डेविड विली के शानदार प्रदर्शन से पहले वनडे में इंग्लैंड ने आयरलैंड को हराया

Webdunia
शुक्रवार, 31 जुलाई 2020 (14:31 IST)
साउथैम्पटन। डेविड विली ने इंग्लैंड टीम में शानदार वापसी करते हुए 5 विकेट चटकाए जिसकी मदद से विश्व चैंपियन टीम ने पहले एकदिवसीय क्रिकेट मैच में आयरलैंड को 6 विकेट से हराया। विले को पिछले साल विश्व कप टीम से बाहर करके जोफ्रा आर्चर को तरजीह दी गई थी। 
 
पहली बार विश्व कप जीतने के बाद अपनी धरती पर यह इंग्लैंड का पहला वनडे मैच था। विले ने 30 रन देकर 5 विकेट चटकाए जिसकी बदौलत इंग्लैंड ने आयरलैंड को 44.4 ओवर में 172 रन पर आउट कर दिया। इसके बाद 6 विकेट बाकी रहते लक्ष्य हासिल किया। 
 
एक समय पर हालांकि इंग्लैंड के 4 विकेट 78 रन पर गिर गए थे लेकिन सैम बिलिंग्स ने 54 गेंद में नाबाद 67 रन बनाकर टीम को जीत तक पहुंचाया। उन्होंने इयोन मोर्गन के साथ 96 रन की अटूट साझेदारी की। इंग्लैंड ने 22.1 ओवर बाकी रहते लक्ष्य हासिल किया। इस श्रृंखला के जरिए आईसीसी क्रिकेट विश्व सुपरलीग का भी आगाज हो गया, जो भारत में 2023 में होने वाले विश्व कप की क्वालीफिकेशन प्रक्रिया का हिस्सा है। 
 
आयरलैंड के लिए कुर्टिस कैंफर ने 118 गेंद में 4 चौकों की मदद से नाबाद 59 रन बनाए। आयरलैंड ने 5 विकेट सिर्फ 28 रन पर गंवा दिए थे लेकिन कैंफर ने उसे सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। विले ने नई गेंद से कहर बरपाते हुए आयरलैंड के कप्तान एंड्रयू बालबर्नी को जॉनी बेयरस्टॉ के हाथों लपकवाया। उन्होंने जेरेथ डेलानी और लोरकान टकर को लगातार 2 गेंदों में आउट किया लेकिन कैंफर ने उनकी हैट्रिक नहीं होने दी। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख