डेविड विली के शानदार प्रदर्शन से पहले वनडे में इंग्लैंड ने आयरलैंड को हराया

Webdunia
शुक्रवार, 31 जुलाई 2020 (14:31 IST)
साउथैम्पटन। डेविड विली ने इंग्लैंड टीम में शानदार वापसी करते हुए 5 विकेट चटकाए जिसकी मदद से विश्व चैंपियन टीम ने पहले एकदिवसीय क्रिकेट मैच में आयरलैंड को 6 विकेट से हराया। विले को पिछले साल विश्व कप टीम से बाहर करके जोफ्रा आर्चर को तरजीह दी गई थी। 
 
पहली बार विश्व कप जीतने के बाद अपनी धरती पर यह इंग्लैंड का पहला वनडे मैच था। विले ने 30 रन देकर 5 विकेट चटकाए जिसकी बदौलत इंग्लैंड ने आयरलैंड को 44.4 ओवर में 172 रन पर आउट कर दिया। इसके बाद 6 विकेट बाकी रहते लक्ष्य हासिल किया। 
 
एक समय पर हालांकि इंग्लैंड के 4 विकेट 78 रन पर गिर गए थे लेकिन सैम बिलिंग्स ने 54 गेंद में नाबाद 67 रन बनाकर टीम को जीत तक पहुंचाया। उन्होंने इयोन मोर्गन के साथ 96 रन की अटूट साझेदारी की। इंग्लैंड ने 22.1 ओवर बाकी रहते लक्ष्य हासिल किया। इस श्रृंखला के जरिए आईसीसी क्रिकेट विश्व सुपरलीग का भी आगाज हो गया, जो भारत में 2023 में होने वाले विश्व कप की क्वालीफिकेशन प्रक्रिया का हिस्सा है। 
 
आयरलैंड के लिए कुर्टिस कैंफर ने 118 गेंद में 4 चौकों की मदद से नाबाद 59 रन बनाए। आयरलैंड ने 5 विकेट सिर्फ 28 रन पर गंवा दिए थे लेकिन कैंफर ने उसे सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। विले ने नई गेंद से कहर बरपाते हुए आयरलैंड के कप्तान एंड्रयू बालबर्नी को जॉनी बेयरस्टॉ के हाथों लपकवाया। उन्होंने जेरेथ डेलानी और लोरकान टकर को लगातार 2 गेंदों में आउट किया लेकिन कैंफर ने उनकी हैट्रिक नहीं होने दी। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख