Team India की पहले वनडे मैच में हार से Virat Kohli हताश, टेलर के हुए कायल

Webdunia
बुधवार, 5 फ़रवरी 2020 (20:36 IST)
हैमिल्टन। न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ पहले वनडे मैच में 4 विकेट से मिली हार के बाद टीम इंडिया (Team India) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) हताश हैं। उन्हें उम्मीद भी नहीं थी कि भारत के 4 विकेट पर 347 रन बनाने के बाद भी न्यूजीलैंड 6 विकेट पर 348 रन बनाकर मैच जीत लेगा। विराट ने कहा कि हमारे गेंदबाज इतने अच्छे स्कोर का बचाव न करने से मैं बेहद निराश हूं लेकिन शतकवीर रॉस टेलर का कायल हो गया हूं।
 
विराट ने न्यूजीलैंड को पूरी तरह जीत का हकदार बताते हुए कहा कि कीवी टीम ने वाकई शानदार प्रदर्शन किया। हमें लगा कि उनके लिए 348 रन का लक्ष्य बड़ा रहेगा क्योंकि हमने गेंद से अच्छी शुरुआत की थी लेकिन पहले टॉम लाथम और फिर रॉस टेलर की पारी ने मैच हमारे हाथों से निकाल दिया। रॉस और टॉम को मध्य ओवरों में रोकना काफी मुश्किल हो गया था।
 
विराट ने कहा, हमारा क्षेत्ररक्षण ठीक रहा था और हमने केवल एक कैच टपकाया। इसके बावजूद हमें सुधार करने की जरुरत है क्योंकि उस मौके के बाद लगभग 25 ओवर तक सकारात्मक सोच के साथ बल्लेबाजी करना कोई आसान काम नहीं है। मुझे यह मानने में कोई हिचकिचाहट नहीं कि विपक्षी टीम बेहतर खेली और वह आज जीत की हकदार थी।
 
कप्तान ने दोनों ओपनरों पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल की सराहना करते हुए कहा कि दोनों ने अच्छी शुरुआत की और उम्मीद है कि वह आगे भी ऐसा करते रहेंगे। श्रेयस का शतक शानदार था और राहुल हमेशा की तरह बल्ले से लाजवाब थे।
 
दूसरी तरफ विजेता कप्तान टॉम लाथम ने कहा, टी-20 सीरीज के पांचों मैच हारने के बाद ऐसी वापसी सुखद है। सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा और हम इस लय को अगले दो मैचों में भी जारी रखेंगे। हमारा गेंद से प्रदर्शन कुछ अच्छा नहीं रहा लेकिन रॉस की पारी जबरदस्त थी। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

हार्दिक पंड्या के लिए नहीं हो रही मुश्किलें खत्म, वर्ल्ड कप से पहले लगा एक मैच का Ban

Impact Player Rule ने आल राउंडर से ज्यादा किया गेंदबाजों को प्रभावित: शाहबाज अहमद

Paris Olympics से ठीक पहले ट्रॉयल्स से गुजरना पड़ सकता है इन पहलवानों को

ICC Tournament में भारत से खेलने के मामले में पाकिस्तान मानसिक रूप से पिछड़ जाता है: मिसबाह

Sunil Chhetri Retirement : भारतीय कप्तान ने किया संन्यास का ऐलान, गोल के मामले में Ronaldo और Messi के साथ टॉप पर

मैंने मना किया था रिकॉर्ड करने को... निजी वीडियो चलाने पर स्टारस्पोर्ट्स पर भड़के रोहित शर्मा

मुझे किसी के अनुमोदन या आश्वासन की जरूरत नहीं है: कोहली

RCB vs CSK : विराट और अनुष्का की आँखें हुई नम, वीडियो देख पिघला सोशल मीडिया

RCB vs CSK : जीत के बाद विराट कोहली की '1 पर्सेंट चांस' की थ्योरी हुई वायरल

गत विजेता चेन्नई 27 रनों से हारकर हुई बाहर, बैंगलुरु के खिलाफ फिनिश नहीं कर पाए माही

अगला लेख