हार्दिक पांड्‍या ने की छक्कों की बारिश, छोटी सी पारी में लगाया रनों का अंबार

Webdunia
रविवार, 3 फ़रवरी 2019 (11:45 IST)
वेलिंगटन। मध्यक्रम के बल्लेबाज अंबाटी रायुडू की 90 रन की शानदार पारी और आलराउंडर हार्दिक पांड्या की 45 रन की विस्फोटक पारी के दम पर भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवें और अंतिम वनडे में रविवार को 49.5 ओवर में 252 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बना लिया। इस मैच में हार्दिक ने छक्कों की बारिश कर दी। 
 
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन भारत की शुरुआत खौफनाक रही और उसने 10वें ओवर तक अपने चार विकेट मात्र 18 रन पर गंवा दिए। इन हालात में हेमिल्टन का प्रेत भारतीय टीम पर फिर मंडराता दिखाई दे रहा था जहां भारतीय टीम मात्र 92 रन पर लुढ़क गई थी। लेकिन इसके बाद रायुडू ने 90, विजय शंकर ने 45, केदार जाधव ने 34 और पांड्या ने 45 रन बनाकर भारत को लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचा दिया।
 
पांड्या ने लेग स्पिनर टॉड एस्टल के पारी के 47 वें ओवर में लगातार तीन छक्के मारे। इसके बाद उन्होंने 48वें ओवर में ट्रेंट बोल्ट और 49वें ओवर में जेम्स नीशम की गेंदों पर भी जबरदस्त छक्के मारे। पांड्या ने 49वें ओवर में दो चौके और एक छक्का लगाया और इसी ओवर की आखिरी गेंद पर बोल्ट के शानदार कैच पर आउट हुए। भारत ने अंतिम ओवर में दो विकेट गंवाए और उसकी पारी एक गेंद शेष रहते सिमट गई।
 
यह पांड्या का ही कमाल था कि इस मैच में भारत मेजबान टीम के समझ मजबूत स्कोर खड़ा कर सका। उनकी इसी पारी की वजह से एक बार फिर वह सोशल मीडिया पर छा गए।
 
मजहर अर्शद ने ट्वीट कर कहा कि हार्दिक पांड्‍या ने एक बार फिर छक्कों की हैट्रिक लगाई। उन्होंने 4थीं बार इस कारनामें को अंजाम दिया। पिछले दो दशकों में केवल एबीडी विलियर्स ही चार बार यह कारनामा कर सके हैं। 
 
अभिषेक आनंद ने ट्वीट कर कहा कि अंत में पांड्या का प्रदर्शन कुछ शानदार था। मैंने आज उनकी बल्लेबाजी में कोहली की झलक देखी। ऐसा लगता है कि उन्होंने वास्तव में अपनी बल्लेबाजी पर काफी मेहनत की है।
चित्र सौजन्य : ट्विटर

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

कोहली को शतक बनाने का मौका खुद दिया, दिग्गज ने जताया ऑस्ट्रेलियाई टीम पर गुस्सा

भारतीय तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल ने संन्यास की घोषणा की

भारत ने पुरुष जूनियर एशिया कप हॉकी में जापान को 3-2 से हराया

भारतीय टीम अगर पाकिस्तान नहीं आती तो हमारी टीम भी भविष्य में भारत नहीं जाएगी, PCB अध्यक्ष का बयान

भारत अगले 10 वर्षों में फीफा रैंकिंग में शीर्ष 50 में पहुंच सकता है: मांडविया

अगला लेख