बीसीसीआई के महिला शिकायत प्रकोष्ठ की प्रमुख ने दिया इस्तीफा, राहुल जौहरी के खिलाफ आरोप के बाद गठित की थी समिति

Webdunia
शनिवार, 27 अक्टूबर 2018 (13:31 IST)
नई दिल्ली। बीसीसीआई की आंतरिक शिकायत समिति की प्रमुख कटरीना कृपलानी ने शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। कृपलानी ने कोई खास वजह नहीं बताई है। राहुल जौहरी के खिलाफ सोशल मीडिया में आरोप लगने के बाद समिति गठित की गई थी।


गौरतलब है कि बीसीसीआई ने महज छह महीने पहले इस शिकायत समिति का गठन किया था। अधिवक्ता कृपलानी के इस्तीफे से महज एक दिन पहले ही कमेटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर्स (सीओए) ने बोर्ड के सीईओ राहुल जौहरी के खिलाफ लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए तीन सदस्यीय स्वतंत्र समिति के गठन की घोषणा की थी।

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने शुक्रवार को बताया, हां, कटरीना ने आंतरिक शिकायत समिति के प्रमुख पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कोई खास वजह नहीं बताई है। जौहरी के खिलाफ सोशल मीडिया में आरोप लगने के बाद समिति गठित की गई थी। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

चैंपियन्स टीम इंडिया ने बिना एक टॉस जीते चैंपियन्स ट्रॉफी के सारे मैच जीते

Champions Trophy की सबसे सफल टीम बनी भारत, तीसरी बार झोली में किया खिताब

'मैं कहीं नहीं जा रहा', रोहित शर्मा ने ODI से संन्यास की अटकलों को किया खारिज (Video)

Champions Trophy: न्यूजीलैंड से 25 साल पुराना बदला किया चुकता और उस ही अंदाज में

मोटेरा के जख्मों पर दुबई में मरहम लगाकर राहुल ने बदली अपनी और टीम की तकदीर

अगला लेख