भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव को हार्टअटैक, ICU में हालत स्थिर

Webdunia
शुक्रवार, 23 अक्टूबर 2020 (18:37 IST)
नई दिल्ली। पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) को गुरुवार को दिल का दौरा पड़ा है और उनकी दिल्ली के एक अस्पताल में एंजियोप्लास्टी सर्जरी हुई है। कपिल इस समय आईसीयू में हैं और उनकी हालत स्थिर बताई गई है।

क्रिकेट जगत ने की कपिल के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना : कपिल को हार्टअटैक की खबर सोशल मीडिया पर तेजी से फैली। कई क्रिकेटप्रेमियों ने उनके स्वास्थ्य के प्रति चिंता जाहिर करते हुए बेहतर स्वास्थ्य की कामना की।

लीजेंड सचिन तेंदुलकर और भारतीय कप्तान विराट कोहली समेत क्रिकेट जगत ने विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
 
सचिन ने ट्वीट कर कहा, 'अपना ध्यान रखें कपिल देव। आपके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहा हूं। जल्द स्वस्थ हो जाएं पाजी।' यूएई में आईपीएल खेल रहे विराट ने ट्वीट किया, 'आपके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहा हूं। जल्द स्वस्थ हो जाओ पाजी।'
क्रिकेटर शिखर धवन ने कहा, 'आपके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं कपिल देव सर। आप हमेशा मजबूत रहें।' पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने ट्वीट कर कहा, 'जल्द स्वस्थ हो जाएं कपिल पाजी। आपके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।'
 
तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने कहा, 'आपके बारे में सोच रहा हूं और आपके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएं।'पूर्व बल्लेबाज और मौजूदा सांसद गौतम गंभीर ने ट्वीट किया, 'कपिल देव के शीघ्र स्वस्थ होने और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं। अपना ध्यान रखें सर।'
 
पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कहा, 'कपिल देव के लिए अरबों शुभकामनाएं और प्रार्थनाएं भेजें। जल्द स्वस्थ हो जाएं पाजी।' कपिल की विश्व कप विजेता टीम के साथी मदन लाल ने कहा, 'कपिल देव को अच्छा स्वास्थ्य और शक्ति मिले।' कमेंटेटर हर्ष भोगले ने ट्वीट किया, 'बड़े दिलवाले, महान कपिल देव के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना। आपको बहुत कुछ करना है।'

साल 1983 में भारत को पहला वनडे विश्व कप जिताने वाले कपिल का नाम दुनिया के महानतम क्रिकेटरों में लिया जाता है। उन्होंने टीम इंडिया के लिए 131 टेस्ट मैचों में 5,248 रन बनाने के साथ ही 434 विकेट भी लिए हैं।
 
225 वनडे मैचों में कपिल देव ने 3,783 रन बनाए हैं और 253 विकेट लिए हैं। 275 प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैचों में उनके नाम 11,356 रन और 835 विकेट हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख