विश्व कप से पहले बुरी खबर, सरकार ने दिए पाकिस्तान के साथ क्रिकेट पर प्रतिबंध के संकेत

Webdunia
बुधवार, 20 फ़रवरी 2019 (16:19 IST)
नई दिल्ली। पुलवामा में 14 फरवरी को आंतकी हमले में सीआरपीएफ के 40 से ज्यादा जवानों की शहादत के बाद भारत सरकार कई कड़े फैसले लेने जा रही है। सरकार ने पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के संकेत दिए हैं। 
 
विधि एवं न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बुधवार को एक निजी टेलीविजन चैनल से कहा, 'आतंकवाद और क्रिकेट साथ-साथ नहीं चल सकता।' प्रसाद ने कहा, विचार तो करना पड़ेगा। ये पप्पियां, झप्पियां और क्रिकेट के छक्के के साथ आतंकवाद के शहीदों की लाशें आना कितने दिन चलेगा? वह पड़ोसी देश पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने पर प्रतिबंध की मांग संबंधी एक सवाल का जवाब दे रहे थे।
 
कानून मंत्री ने कहा, हालांकि इस बारे में क्रिकेट प्रशासन को अंतिम फैसला लेना है और इसके लिए अंतरराष्ट्रीय प्रक्रिया मौजूद है। क्रिकेट के क्षेत्र में भी पाकिस्तान के बहिष्कार की मांग इस मायने में काफी महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ओर से विश्वकप प्रतियोगिता अगले कुछ महीनों में आयोजित होनी है। 
 
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के दस्ते पर आत्मघाती हमले की घटना के बाद भारत ने गत 15 फरवरी को पाकिस्तान से सर्वाधिक तरजीही देश (एमएफएन) का दर्जा वापस ले लिया था, साथ ही, पाकिस्तान से भारत भेजी जाने वाली सामग्रियों पर 200 फीसदी का आयात शुल्क भी लगा दिया था। 
 
...तो ICC वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के साथ नहीं खेलेगा भारत : पुलवामा आतंकी हमले के बाद से देशभर में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा फूट पड़ा है। क्रिकेट जगत से जुड़े लोग भी पाकिस्तान से खासे नाराज हैं। बीसीसीआई पर भी उससे हर तरह के संबंध तोड़ने का दबाव बढ़ रहा है।
 
हाल ही में बीसीसीआई से पाकिस्तान सुपर लीग में खेल रहे विदेशी खिलाड़ियों के भारत में खेलने पर रोक लगाने की मांग की गई थी। अब भारत पर विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच का बहिष्कार करने की मांग की जा रही है।
 
30 मई से इंग्लैंड में शुरू होने वाले ICC वर्ल्ड कप में अब पाकिस्तान के साथ भारत शायद ही मैच खेलेगा। खबर आ रही है कि बीसीसीआई इस मामले पर सरकार के साथ है और उसके हर फैसले को वो मानेगी। यदि वाकई ऐसा होता है तो विश्व कप का सत्यानाश होना तय है। विश्व कप में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 16 जून को होना है।
 
BCCI से जुड़े सूत्रों के हवाले से एएनआई ने ट्वीट कर कहा, 'स्थिति कुछ समय के बाद स्पष्ट होगी, जब वर्ल्ड कप करीब आ जाएगा। आईसीसी का इससे कुछ लेना-देना नहीं है, अगर उस वक्त सरकार को लगता है कि हमें नहीं खेलना चाहिए, तो जाहिर है, हम नहीं खेलेंगे।'
 
अगर भारत यह मैच नहीं खेलता है तो पाकिस्तान को पाइंट मिल जाएंगे। अगर भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला होता है तो पाकिस्तान बगैर खेले ही विश्व कप जीत जाएगा।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

गौतम गंभीर ने अश्विन से कहा अगर Fair Play Award चाहिए तो कृपया मुझसे दूर रहें

MS Dhoni के मॉनस्टरस छक्के की मदद से जीती RCB, थाला ही बने बेंगलुरु की जीत की वजह

RCB vs CSK : जीत के बाद विराट कोहली की '1 पर्सेंट चांस' की थ्योरी हुई वायरल

धोनी को पिता मानने वाले पथिराना की चमकी किस्मत, LPL में करोड़ों में बिके

BCCI महेंद्र सिंह धोनी और स्टीफन फ्लेमिंग के बीच में क्या खिचड़ी पक रही है??

मिचेल स्टार्क की तूफानी गेंदबाजी ने अहमदाबाद में बांधा समा, चटकाए 3 विकेट

हैदराबादी सूरमा हुए अहमदाबाद में 159 रनों पर ढेर, ट्रेविस हेड और अभिषेक हुए फ्लॉप

IPL 2024 Eliminator: राजस्थान रॉयल्स को रोकनी होगा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू का विजय रथ

IPL 2024 Playoff: हैदराबाद ने टॉस जीतकर कोलकाता के खिलाफ चुनी बल्लेबाजी (Video)

WFI ने ओलंपिक कोटा विजेताओं को ट्रायल से छूट दी लेकिन हंगरी में उनका आकलन होगा

अगला लेख