INDvsNZ : केन विलियमसन की कप्तानी पारी, न्यूजीलैंड को 51 रनों की बढ़त

Webdunia
शनिवार, 22 फ़रवरी 2020 (09:10 IST)
वेलिंगटन। केन विलियमसन (89) और रोस टेलर (44) की उपयोगी पारियों की मदद से न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को न्यूजीलैंड ने पहली पारी में पांच विकेट पर 216 रन बनाए। भारत ने पहली पारी में 165 रन बनाये थे। इस तरह मेजबान टीम ने अब तक 51 रनों की बढ़त हासिल कर ली है।

इससे पहले टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले काइल जैमिसन और अनुभवी टिम साउदी के 4-4 विकेटों की मदद से न्यूजीलैंड ने पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को शुरुआती घंटे में ही भारत को पहली पारी में 165 रनों पर आउट कर दिया।
 
ALSO READ: 100वां टेस्ट खेलने का गिफ्ट 100 शराब बोतलें, जानिए क्या करेंगे रॉस टेलर इनका
 
न्यूजीलैंड के लिए जैमिसन ने 16 ओवरों में 49 रन देकर 4 विकेट लिए, वहीं साउदी ने 20.1 ओवरों में 49 रन देकर 4 विकेट चटकाए। भारत ने 5 विकेट पर 122 रन से आगे खेलते हुए आखिरी 5 विकेट 43 रन के भीतर गंवा दिए।
 
ऋषभ पंत (19) ने छक्के के साथ शुरुआत की लेकिन उपकप्तान अजिंक्य रहाणे से गलतफहमी का शिकार होकर रनआउट हो गए। रविचंद्रन अश्विन को साउदी ने उसी तरह की गेंद पर पैवेलियन भेजा जिस पर शुक्रवार को पृथ्वी शॉ अपना विकेट गंवा बैठे थे, वहीं रहाणे बाहर जाती गेंद पर बल्ला अड़ाने के प्रयास में आउट हुए।
 
मोहम्मद शमी (21) ने टीम को 150 रन के पार पहुंचाया। उन्होंने नौवें विकेट के लिए ईशांत शर्मा के साथ 22 रन जोड़े। दोनों एक के बाद एक आउट हो गए और भारतीय पारी 68.1 ओवरों में सिमट गई।
 
पंत और रहाणे के बीच 31 रनों की साझेदारी से उम्मीदें बंधी थीं लेकिन 1 रन लेने के रहाणे के गलत कॉल ने तस्वीर बदल दी। रहाणे दूसरे छोर पर पहुंच चुके थे लिहाजा जूनियर बल्लेबाज पंत को अपना विकेट गंवाना पड़ा। एजाज पटेल का प्वॉइंट से सीधा थ्रो जब लगा, वह क्रीज से काफी पीछे थे।
 
पैवेलियन लौटते समय पंत ने निराशाभरी नजरों से रहाणे की तरफ देखा, वहीं अश्विन ऐसी गेंद पर आउट हुए जिसे शीर्षक्रम के बल्लेबाज भी नहीं खेल पाते। भारत का स्कोर 7 विकेट पर 132 रन था जिसके बाद रहाणे ने बोल्ट को चौका लगाया। साउदी ने रहाणे को पैवेलियन भेजकर भारत की सम्मानजनक स्कोर बनाने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

हार्दिक पंड्या के लिए नहीं हो रही मुश्किलें खत्म, वर्ल्ड कप से पहले लगा एक मैच का Ban

Impact Player Rule ने आल राउंडर से ज्यादा किया गेंदबाजों को प्रभावित: शाहबाज अहमद

Paris Olympics से ठीक पहले ट्रॉयल्स से गुजरना पड़ सकता है इन पहलवानों को

ICC Tournament में भारत से खेलने के मामले में पाकिस्तान मानसिक रूप से पिछड़ जाता है: मिसबाह

Sunil Chhetri Retirement : भारतीय कप्तान ने किया संन्यास का ऐलान, गोल के मामले में Ronaldo और Messi के साथ टॉप पर

मैंने मना किया था रिकॉर्ड करने को... निजी वीडियो चलाने पर स्टारस्पोर्ट्स पर भड़के रोहित शर्मा

मुझे किसी के अनुमोदन या आश्वासन की जरूरत नहीं है: कोहली

RCB vs CSK : विराट और अनुष्का की आँखें हुई नम, वीडियो देख पिघला सोशल मीडिया

RCB vs CSK : जीत के बाद विराट कोहली की '1 पर्सेंट चांस' की थ्योरी हुई वायरल

गत विजेता चेन्नई 27 रनों से हारकर हुई बाहर, बैंगलुरु के खिलाफ फिनिश नहीं कर पाए माही

अगला लेख