Dharma Sangrah

चुनाव के बीच क्रिकेट का तड़का, लखनऊ पहुंचने के बाद टीम इंडिया ने किया अभ्यास (वीडियो)

Webdunia
बुधवार, 23 फ़रवरी 2022 (12:00 IST)
लखनऊ:उत्तर प्रदेश की सियासी सर्गमियों में क्रिकेट का तड़का लगने को तैयार है। दिलचस्प बात यह है कि उत्तरप्रदेश में आज चौथे चरण का मतदान जारी है जिसमें लखनऊ भी शामिल है वहीं कल लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भारत और श्रीलंका की टीमें टकराएंगी। यह तारीख संभवत इसलिए रखी गई है ताकि जिनके पास टिकट है वह आज मतदान करलें और कल मैच का लुत्फ उठा सकें।

बहरहाल भारतीय क्रिकेट टीम ने यहां अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में मंगलवार को चार घंटे तक कड़ा अभ्यास किया। कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा ने खिलाड़ियों के अभ्यास पर नजदीकी नजर रखी। भारत को इस मैदान पर श्रीलंका से 24 फरवरी को पहला टी 20 मैच खेलना है।

भारतीय खिलाड़ियों ने दोपहर 1 से शाम 5 बजे तक धूप के बीच चार घंटे तक लगातार अभ्यास किया। इस दौरान रोहित शर्मा और ईशान किशन ने सबसे ज्यादा देर तक प्रैक्टिस की। रोहित को जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल ने नेट प्रैक्टिस कराई।

24 फरवरी को होने वाले मैच के लिए दोनों ही टीम लखनऊ पहुंच चुकी है। श्रीलंका टीम जहां पहले दिन दुधिया रोशनी में प्रैक्टिस करेगी। वहीं टीम इंडिया दूसरे दिन 23 फरवरी को दूधिया रोशनी में अभ्यास करेगी, जबकि श्रीलंका की टीम दोपहर एक से शाम पांच बजे तक मैच प्रैक्टिस करेगी।

अभ्यास के दौरान ईशान किशन और रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा छक्के लगाए। दोनों ने ही करीब एक घंटे तक बल्लेबाजी का अभ्यास किया। दोनों ने मिलकर करीब 20 से ज्यादा बार गेंद को स्टेडियम तक पहुंचाया। हालांकि बुमराह की यार्कर खेलने में दोनों ही बल्लेबाजों को परेशानी हुई।

बीसीसीआई के पिच सलाहकार तपोस चटर्जी भी लखनऊ पहुंच गए है। उन्होंने करीब 6 घंटे तक तैयार पिच का मुआयना किया। इकाना में कुल नौ पिच है। इसमें तीन को पूरी तरह से तैयार कर लिया गया है। इसमें दो पिच काली और एक लाल है। जानकारों का कहना है कि मैच काली मिट्‌टी वाली पिच पर होगा। काली मिट्‌टी पिच लाल मिट्‌टी से ज्यादा तेज होगी। ऐसे में बल्लेबाज के अलावा गेंदबाजों को भी फायदा मिलेगा। हालांकि तेज विकेट होने से रन भी ज्यादा बनते हैं। ऐसे में एक बार फिर से यहां रनों की बौछार दिख सकती है। यहां इंडिया टीम ने जो पिछला मैच खेला था, उसमें कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार शतक लगाया था।

ALSO READ: बुरी खबर! सूर्यकुमार यादव को हुआ फ्रैक्चर, श्रीलंका के खिलाफ नहीं खेलेंगे टी-20 सीरीज

हालांकि, तेज गेंदबाज दीपक चाहर टीम के साथ नहीं दिखे क्योंकि इंडीज के खिलाफ तीसरे टी-20 में उन्होंने अपने पैर की मांसपेशियों में खिंचाव महसूस हुआ था।इस बात की आधिकारिक पुष्टि हुई है। उल्लेखनीय है कि दीपक चाहर वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में मांसपेशियों में खिंचाव के कारण मैदान से बाहर चले गए थे। उन्होंने अपना दूसरा ओवर पूरा नहीं किया था।इसके अलावा इंडीज के खिलाफ मैन ऑफ द सीरीज सूर्युकमार यादव जिनको हेयरलाइन फ्रैक्चर हो चुका है वह भी इस सीरीज से बाहर रहेंगे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

10 हार, 3 सीरीज गंवाई, भारतीय जमीन पर 21वीं सदी के सबसे खराब टेस्ट कोच

WTC Points Table में भारत पाकिस्तान से भी नीचे खिसका

INDvsSA ODI मैच पहली बार खेला गया इस नियम से, बल्लेबाजों को हुआ फायदा

वैभव को नहीं उनके के दोस्त को मिली U19 टीम की कप्तानी, जो हैं CSK का ओपनर

WTC के बाद दूसरे नंबर पर यह जीत, टेम्बा बावुमा भारतीय किला फतह करने के बाद बोले

अगला लेख