INDvsENG T20 : विराट कोहली का विजयी छक्‍का, दूसरे टी-20 में भारत ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया

Webdunia
रविवार, 14 मार्च 2021 (22:50 IST)
अहमदाबाद। भारत ने दूसरा टी-20 मुकाबला 7 विकेट से जीत लिया है। भारत ने 165 रन के लक्ष्य को 3 विकेट गंवाकर 17.5 ओवर में ही हासिल कर लिया। पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है। विराट कोहली ने विजयी छक्का लगाया।
<

#TeamIndia won by 7 wickets and level the five match series 1-1 #INDvsENG pic.twitter.com/VqWFHytvJ8

— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) March 14, 2021 >भारतीय गेंदबाजों ने अंतिम 5 ओवर में कसी गेंदबाजी करते हुए रविवार को यहां इंग्लैंड को दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 6 विकेट पर 164 रन ही बनाने दिए। बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद इंग्लैंड को जोस बटलर (शून्य) के रूप में शुरुआती झटका लगा जो पारी की तीसरी गेंद पर भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर पगबाधा आउट हुए। जेसन रॉय (35 गेंद में 46 रन) और डेविड मलान (23 गेंद में 24 रन) ने 47 गेंद में 63 रन की भागीदारी निभाकर इंग्लैंड की पारी को आगे बढ़ाया, लेकिन इस खतरनाक दिख रही भागीदारी का अंत युजवेंद्र चहल ने नौंवे ओवर में किया जब मलान भारत के सफल रिव्यू में पगबाधा आउट हुए। रॉय ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखी। लेकिन जब वे खतरनाक दिखने लगे तभी 12वें ओवर में वॉशिंगटन सुंदर की गेंद पर डीप स्क्वायर लेग में भुवनेश्वर कुमार के कैच लपकने से आउट हुए।

वॉशिंगटन सुंदर ने अगले ओवर में इंग्लैंड को फिर एक झटका दिया जब जॉनी बेयरस्टो (20) डीप स्क्वायर लेग में उनकी गेंद पर पदार्पण कर रहे सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच आउट हुए। इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन (20 गेंद में 28 रन) पैवेलियन लौटने वाले अगले खिलाड़ी रहे जो बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में शारदुल ठाकुर की धीमी गेंद पर बल्ला छुआकर स्टंप के पीछे ऋषभ पंत को कैच दे बैठे।

इंग्लैंड का स्कोर 15वें ओवर में चार विकेट पर 130 रन था और टीम 200 रन के करीब का लक्ष्य देने की ओर बढ़ रही थी लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अंतिम पांच ओवर में केवल 34 रन दिए। वॉशिंगटन सुंदर और शारदुल ने ने 29-29 रन देकर 2-2 विकेट चटकाए।

भारतीय टीम में दो बदलाव किए गए हैं। शिखर धवन और अक्षर पटेल की जगह टीम में ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव को अंतिम 11 में शामिल किया गया है। दोनों खिलाड़ियों का यह पदार्पण मैच है। इंग्लैंड ने मार्क वुड की जगह टॉम कुरेन को मौका दिया है। मैच से जुड़ा हर अपडेट


10:09 PM, 14th Mar
भारत का तीसरा विकेट ऋषभ पंत के रूप में गिरा। ऋषभ पंत ने 13 गेंदों पर 26 रन बनाए।

09:35 PM, 14th Mar
6 ओवर के बाद भारत का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 50 रन। ईशान किशन 27 और कोहली 22 रनों पर नाबाद।

08:48 PM, 14th Mar
इंग्लैंड ने 160 रन पर अपना छठा विकेट गंवा दिया है।

08:29 PM, 14th Mar
इंग्लैंड ने बेयरस्टो का विकेट गंवा दिया है। 13.5 ओवर में 119 के स्कोर पर इंग्लैंड के 4 विकेट गिर चुके हैं।

07:53 PM, 14th Mar
चहल ने टीम इंडिया को दूसरी सफलता दिलाई। इंग्लैंड का दूसरा विकेट गिरा। 64 रन पर इंग्लैंड ने दूसरा विकेट गंवाया। डेविड मलान 24 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू हो गए।


07:42 PM, 14th Mar
इंग्लैंड के 50 रन पूरे। रॉय ने चहल की गेंद पर छक्का जड़कर टीम के स्कोर को 50 के पार पहुंचाया। इंग्लैंड का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 55 रन है। जेसन रॉय 26 और मलान 22 रन बनाकर खेल रहे हैं।

07:31 PM, 14th Mar
चार ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 30 रन है। जेसन रॉय 15 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि मलान 11 रन बना चुके है। भारत ने गेंदबाजी में बदलाव किया है और भुवनेश्वर कुमार की जगह पर शार्दुल ठाकुर को लाया गया है।

07:03 PM, 14th Mar
भारत को मिली पहली सफलता। इंग्लैंड का पहले ही ओवर में विकेट गिरा। जोस बटलर को भुवनेश्वर कुमार ने शून्य पर एलबीडब्ल्यू किया। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

हार्दिक पंड्या के लिए नहीं हो रही मुश्किलें खत्म, वर्ल्ड कप से पहले लगा एक मैच का Ban

Impact Player Rule ने आल राउंडर से ज्यादा किया गेंदबाजों को प्रभावित: शाहबाज अहमद

Paris Olympics से ठीक पहले ट्रॉयल्स से गुजरना पड़ सकता है इन पहलवानों को

ICC Tournament में भारत से खेलने के मामले में पाकिस्तान मानसिक रूप से पिछड़ जाता है: मिसबाह

Sunil Chhetri Retirement : भारतीय कप्तान ने किया संन्यास का ऐलान, गोल के मामले में Ronaldo और Messi के साथ टॉप पर

IPL Playoff में बैंगलुरू ने बनाई जगह, चेन्नई को नहीं छूने दिया 200 रनों का आंकड़ा

IPL Playoff के लिए बैंगलूरू को चेन्नई को 201 रनों तक रोकने की जरूरत

शीर्ष पर काबिज कोलकाता को हराकर दूसरा स्थान पक्का करना चाहेंगे राजस्थान

CSK vs RCB चेन्नई ने बैंगलूरू के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी (Video)

सुनील गावस्कर ने की रोहित शर्मा की तारीफ, कहा वर्ल्ड कप के लिए अच्छे संकेत

अगला लेख