भारत के खिलाफ 2021 श्रृंखला में दिन रात के अधिक टेस्ट खेलने का इच्छुक ऑस्ट्रेलिया

Webdunia
शुक्रवार, 6 दिसंबर 2019 (17:03 IST)
मेलबर्न। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया 2021 में भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बीसीसीआई से एक से अधिक दिन रात के टेस्ट खेलने का अनुरोध करेगा जब दोनों बोर्ड के अधिकारी अगले साल जनवरी में 3 मैचों की वनडे श्रृंखला के दौरान मिलेंगे हालांकि बीसीसीआई प्रमुख सौरव गांगुली ने कहा कि ऐसा प्रस्ताव ‘कुछ ज्यादा ही’ हो जाएंगा। 
 
क्रिकइन्फो के अनुसार कोलकाता में बांग्लादेश के खिलाफ दिन रात के पहले टेस्ट में भारत की जीत के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इस प्रस्ताव को लेकर उत्साहित है। 
 
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अध्यक्ष अर्ल एडिंग्स की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल 14 जनवरी से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे श्रृंखला के दौरान बीसीसीआई अधिकारियों से मिलेगा। 
 
एडिंग्स ने कहा, ‘भारत ने दिन रात का पहला टेस्ट खेल लिया है। अब वे इसके लिए तैयार होंगे। मुझे यकीन है कि वे दिन रात के और टेस्ट खेलेंगे। हमें जनवरी में इसका इंतजार रहेगा।’
 
गांगुली ने हालांकि ‘इंडिया टुडे कांक्लेव ’ में कहा, ‘अभी तक क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने हमें कुछ कहा नहीं है। 4 में से 2 टेस्ट दिनरात के खेलना कुछ ज्यादा हो जाएंगा। यह पारंपरिक टेस्ट मैचों की जगह नहीं ले सकता लेकिन हर श्रृंखला में एक मैच ऐसा हो सकता है।’ 
 
एडिंग्स ने कहा कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया चाहता है कि बीसीसीआई आगामी श्रृंखला में एक और टेस्ट जोड़े। उन्होंने कहा, ‘हम चाहते हैं कि भारत के खिलाफ 5 टेस्ट खेलें। उम्मीद है कि भविष्य में ऐसा हो सकेगा।’
 
उन्होंने कहा, ‘भारत दिन रात का टेस्ट खेलने को राजी हो गया है जो अच्छी बात है। इससे साबित होता है कि सौरव गांगुली को खेल की परवाह है। मैं जनवरी में हमारे बोर्ड के कुछ सदस्यों के साथ मिलकर बीसीसीआई के नये प्रशासन से इस पर बात करूंगा।’

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख