भारतीय तेज गेंदबाजों का जलवा! दूसरे सत्र में दक्षिण अफ्रीका की आधी टीम की आउट

Webdunia
मंगलवार, 28 दिसंबर 2021 (19:13 IST)
सेंचुरियन:भले ही बल्लेबाजी में भारत ने कमाल नहीं दिखाया लेकिन गेंदबाजी में आज दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों से ज्यादा घातक गेंदबाजी की।लुंगी एनगिडी के छह विकेट से बड़ा स्कोर बनाने में असफल रहे भारत ने पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन मंगलवार को यहां चाय के विश्राम तक दक्षिण अफ्रीका के पांच विकेट निकालकर अपना पलड़ा भारी रखा।

दूसरे दिन लगातार बारिश होने के कारण पिच से गेंदबाजों को मदद मिल रही थी। सुबह एनगिडी और कैगिसो रबाडा ने इसका फायदा उठाकर भारत के बाकी बचे सात विकेट 55 रन के अंदर निकाले तो बाद में भारतीय तेज गेंदबाजों ने भी अनुकूल परिस्थितयों का भरपूर आनंद उठाया।

दक्षिण अफ्रीका का स्कोर एक समय चार विकेट पर 32 रन था जिसके बाद तेम्बा बावुमा (नाबाद 31) और क्विंटन डिकॉक (34) ने पांचवें विकेट के लिये 72 रन जोड़े। दक्षिण अफ्रीका ने चाय के विश्राम तक पांच विकेट पर 109 रन बनाये हैं।

भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने दो तथा जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर ने एक-एक विकेट लिया है।

भारत ने सुबह तीन विकेट पर 272 रन से आगे खेलते हुए अपनी पहली पारी में 327 रन बनाये। एनगिडी ने 24 ओवरों में 71 रन देकर छह विकेट लिये। उन्होंने रबाडा का अच्छा सहयोग मिला जिन्होंने 72 रन देकर तीन विकेट हासिल किये जिसमें शतकवीर केएल राहुल (123) का विकेट भी शामिल है।

भारत ने हालांकि दक्षिण अफ्रीका का शीर्ष क्रम झकझोरने में देर नहीं लगायी। जसप्रीत बुमराह ने पारी की पांचवीं गेंद पर ही कप्तान डीन एल्गर (एक) को आउट किया। उनकी कोण लेकर ऑफ स्टंप से बाहर निकल रही गेंद ने एल्गर के बल्ले का बाहरी किनारा लिया और ऋषभ पंत ने बायीं तरफ डाइव लगाकर शानदार कैच लिया।

लंच के समय दक्षिण अफ्रीका ने एक विकेट पर 21 रन बनाये थे। उस समय एडेन मार्कराम नौ और कीगन पीटरसन 11 रन पर खेल रहे थे।

शमी ने लंच के बाद तीसरी गेंद पर कीगन पीटरसन (15) को बोल्ड किया। उनकी लगभग हाफ वॉली पर की गयी गेंद बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर विकेटों में समा गयी। इसके बाद उन्होंने एडेन मार्कराम (13) के ऑफ स्टंप से गिल्लियां बिखेरी।

बुमराह को टखना मुड़ने के कारण मैदान छोड़ना पड़ा लेकिन उनकी जगह गेंद संभालने वाले सिराज ने आते ही रॉसी वान डर डुसेन (तीन) को गली में अंजिक्य रहाणे के हाथों कैच कराया। उन्हें अगली गेंद पर डिकॉक का विकेट भी मिल जाता लेकिन राहुल तीसरी स्लिप में कैच नहीं ले पाये।

इसके बाद बावुमा और डिकॉक ने बखूबी जिम्मेदारी संभाली। बावुमा ने सिराज पर दो चौके जड़कर अपना आत्मविश्वास जगाया और शार्दुल ठाकुर पर भी लगातार दो चौके लगाये। इस बीच डिकॉक ने लांग ऑफ पर छक्का लगाया।

डिकॉक ने ठाकुर की गेंद अपने विकेटों पर खेली जिससे बावुमा के साथ उनकी साझेदारी का अंत हुआ। चाय के विश्राम के समय बावुमा के साथ वियान मुल्डेर चार रन पर खेल रहे थे।दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों ने इस बीच बुमराह की अनुपस्थिति का भी फायदा उठाया जिन्हें अपने छठे ओवर के दौरान टखने में मोच आने के कारण मैदान छोड़ना पड़ा था।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

archery cup : भारतीय पुरुष और महिला कंपाउंड टीमों ने तीरंदाजी में स्वर्ण पदक जीता

विश्व रिकॉर्ड पीछा करते हुए पंजाब किंग्स ने केकेआर को हराया

IPL 2024: RR vs LSG का मैच होगा धमाकेदार, दोनों ही टीम हैं दमदार

ICC T20I World Cup के Brand Ambassador बने ऑलराउंडर युवराज सिंह

क्या 2003 के विश्वकप फाइनल में रिकी पोंटिंग के बल्ले में था स्प्रिंग? वीडियो हुआ वायरल

अगला लेख