IPL New Rules : कितने खिलाड़ी को कर सकेंगे इस बार Retain, नियमों में क्या हुए बदलाव, जानें सभी कुछ

WD Sports Desk
सोमवार, 30 सितम्बर 2024 (13:35 IST)
IPL 2025 Retention Rules : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की संचालन परिषद ने शनिवार को फैसला किया कि 10 फ्रेंचाइजी को अपनी पिछली टीम से अधिकतम 6 खिलाड़ियों को बरकरार रखने (Retain) करने की अनुमति होगी जिसमें नीलामी का एक ‘राइट टू मैच’ (Right To Match RTM Card) कार्ड भी शामिल होगा, जिसकी कीमत 120 करोड़ रूपए के बढ़े हुए टीम पर्स में से 75 करोड़ रूपए होगी।
 
2022 में आयोजित पिछली मेगा नीलामी (Mega Auction) में एक टीम को अधिकतम चार रिटेन करने की अनुमति थी।
 
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) सचिव जय शाह (Jay Shah) ने लीग में खेलने के लिए चुने गए सभी खिलाड़ियों के लिए 7.50 लाख रूपए की निश्चित मैच फीस की भी घोषणा की जिसमें उन्हें अपने वेतन के अतिरिक्त 1.05 करोड़ रूपए की अतिरिक्त आय होगी।
 
फ्रेंचाइजी को अगले सत्र के लिए ‘नीलामी कम रिटेनशन’ की 120 करोड़ रूपए की राशि के अलावा 12.60 करोड़ रूपए का एक निश्चित राशि रखनी होगी।
 
बीसीसीआई के सीनियर और आईपीएल संचालन परिषद के सदस्य ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा, ‘‘पहले रिटेनशन का खर्चा 18 करोड़ रूपए होगा, उसके बाद 14 करोड़ रूपए की दूसरी और 11 करोड़ रूपए की तीसरी रिटेनशन राशि होगी। हालांकि अगर कोई फ्रेंचाइजी चौथे और पांचवें रिटेनशन का विकल्प चुनती है तो उन्हें फिर से क्रमशः 18 करोड़ रूपए और 14 करोड़ रूपए देने होंगे। ’’

<

OFFICIAL RETENTION RULES FOR IPL 2025 AUCTION 

- Maximum 5 capped (Indian & overseas) & 2 uncapped allowed.

- 120cr Purse.

- Match fees introduced.

- 2 years ban for players who withdraw after getting picked.

- Mega Auction registration must for Mini Auction participation.

— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 28, 2024 >
उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए कोई भी फ्रेंचाइजी अगर सभी पांच रिटेनशन का विकल्प चुनती है तो उसके पास खरीदने के लिए केवल 45 करोड़ रूपए होंगे या यहां तक कि वह अपने आरटीएम कार्ड का उपयोग करके अन्य 15 खिलाड़ी खरीदकर एक टीम तैयार कर सकती है। भारतीय और विदेशी रिटेनशन पर कोई सीमा नहीं है। ’’
 
समझा जाता है कि मुंबई इंडियंस (MI), कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) जैसी अधिकांश मजबूत फ्रेंचाइजी 6 से 8 खिलाड़ियों को रिटेन करने के पक्ष में थीं जबकि कुछ अन्य फ्रेंचाइजी के पास ज्यादा ‘स्टार पावर’ नहीं है।

ALSO READ: IPL से नाम वापस लेने पर विदेशी खिलाड़ियों को मिलेगी यह सजा
 
<

The new addition to use RTM explained (Cricbuzz) 

- Suppose RCB place highest bid of 8cr for Travis Head.

- SRH will be asked if they want to use the RTM, SRH uses RTM.

- RCB has another chance to bid, and if RCB goes till 12cr.

- SRH will need to pay 12cr for Head in RTM.

— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 29, 2024 >
सूत्र ने कहा, ‘‘हमने चार और पांच खिलाड़ियों को रिटेन करने के लिए अधिक कटौती की है ताकि समान अवसर सुनिश्चित हो सके। आप पांच खिलाड़ियों को रिटेन कर सकते है लेकिन तब आपके पास नीलामी के लिए 50 करोड़ रूपए से कम की राशि होगी। साथ ही अगर फ्रेंचाइजी केवल तीन खिलाड़ियों को रिटेन करने का विकल्प चुनती हैं तो नीलामी में अधिक ‘स्टार वैल्यू’ जुड़ जाएगी।’’
 
बीसीसीआई की इसे दिलचस्प बनाने की योजना इस उदाहरण से समझी जा सकती है।

ALSO READ: MS Dhoni के लिए बनाया यह खास नियम, विदेशी खिलाड़ी भी नहीं कर सकेंगे अब कोई नाटक
 
अगर मुंबई इंडियंस हार्दिक पांड्या, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह और तिलक वर्मा को रिटेन करना चाहती है तो उनके ‘पर्स’ (कुल राशि) से 75 करोड़ रुपये कट जाएंगे। फिर नीलामी में 45 करोड़ रूपए की राशि होगी और अगर ईशान किशन (Ishan Kishan) की कीमत 15 करोड़ रूपए हो जाती है और उन्हें ‘राइट टू मैच’ कार्ड का उपयोग करने के लिए मजबूर होना पड़ता है। तब यह 14 और खिलाड़ियों को चुनने के लिए 30 करोड़ रूपए तक ही रह जाता है।
 
यह ध्यान देने की जरूरत है कि रिटेनशन राशि नीलामी के लिए टीम के ‘पर्स’ से केवल एक कटौती है लेकिन यह खिलाड़ी का वास्तविक वेतन हो सकता है या नहीं भी हो सकता है। यह खिलाड़ी और फ्रेंचाइजी के अलग अनुबंध पर निर्भर कर सकता है।

<

Rule No.7 especially for MS Dhoni.  pic.twitter.com/JH3r4FC5eE

— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 28, 2024 >
इस बीच शाह ने ट्विटर (X) पर प्रति मैच फीस की घोषणा की जिसका मतलब है कि एक ‘अनकैप्ड’ भारतीय खिलाड़ी (जो आईपीएल के तीन मैच खेल सकता है) को 20 लाख रूपए का न्यूनतम आधार मूल्य और इसके अलावा 22.5 लाख रूपए मिलेंगे। इसलिए वह तीन घंटे के सिर्फ तीन मैच खेलकर एक सत्र में 42.5 लाख कमा सकता है जबकि अगर वह एक सत्र में 10 रणजी ट्रॉफी खेल खेलता है तो उसे सिर्फ 24 लाख रूपए मिलेंगे।
 
शाह ने ट्वीट किया, ‘‘आईपीएल में निरंतरता और बेहतरीन प्रदर्शन का जश्न मनाने के लिए एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए हम अपने क्रिकेटरों के लिए प्रति मैच 7.5 लाख रूपए की मैच फीस शुरू करने से रोमांचित हैं। एक सत्र में सभी लीग मैच खेलने वाले क्रिकेटर को उसकी अनुबंधित राशि के अलावा 1.05 करोड़ रूपए मिलेंगे। ’’
 
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘प्रत्येक फ्रेंचाइजी सत्र के लिए मैच फीस के रूप में 12.60 करोड़ रुपये आवंटित करेगी। यह आईपीएल और हमारे खिलाड़ियों के लिए एक नया युग है। ’’  (भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

IND vs AUS : सभी भारतीय बल्लेबाजों ने दिए कैच, हैजलवुड को मिले 4 विकेट

IND vs AUS : भारत पहली पारी में 150 रनों पर सिमटा, Debut करने वाले Nitish Kumar Reddy रहे Top Scorer

2.5 महीने तक चलने वाले IPL 2025 का आया शेड्यूल, इस दिन होगा फाइनल

KL Rahul Out या Not Out? Perth Test में बड़ा हंगामा, ऑस्ट्रेलिया पर लगे आरोप

पर्थ टेस्ट में भारत ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चुनी बल्लेबाजी

अगला लेख