खुशखबरी! 19 सितंबर से होंगे IPL 2021 के बचे मैच, इस दिन खेला जाएगा फाइनल

Webdunia
सोमवार, 7 जून 2021 (16:40 IST)
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सत्र को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है।दरअसल, टूर्नामेंट के बचे हुए मुकाबलों की तारीखों को लेकर अब सस्पेंस खत्म हो गया है। आईपीएल-14 के शेष मैचों की शुरुआत 19 सितंबर से होगी और इसका फाइनल 15 अक्टूबर को खेला जाएगा। इस बात की जानकारी बीसीसीआई के एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी एएनआई को दी।
 
गौरतलब है कि बीसीसीआई ने एसजीएम की मीटिंग में आईपीएल 2021 के बचे हुए मैचों को यूएई में करवाने का फैसला किया था। याद दिला दें कि, एक के बाद एक सामने आते कोरोना मामलों के बाद बीसीसीआई को आनन-फानन में 29 मैचों के बाद ही टूर्नामेंट को सस्पेंड करनापड़ा था और अब 19 सितंबर से शेष 31 मुकाबने यूएई में खेले जाएंगे।
 
एएनआई से बात करते हुए बीसीसीआई के अधिकारी ने कहा, ‘’ईसीबी (अमीरात क्रिकेट बोर्ड) के साथ बातचीत अच्छी रही और उन्होंने मौखिक तौर पर बीसीसीआई एसजीएम से पहले ही प्रतियोगिता की मेजबानी कराने के लिए हामी भर दी थी। सीजन के दोबारा चालू होने के बाद पहला मुकाबला 19 सितम्बर और फाइनल 15 अक्टूबर को खेला जाएगा।
<

IPL 14: Season to resume on September 19, final on October 15

Read @ANI Story | https://t.co/LOQbJ5CR2r pic.twitter.com/VsYwwRm56w

— ANI Digital (@ani_digital) June 7, 2021 >
क्या विदेशी खिलाड़ी आएंगे नजर?
 
लम्बे समय से इस बात पर एक बड़ी चर्चा छिड़ी हुई है कि क्या आईपीएल के बचे हुए मैचों में सभी विदेशी खिलाड़ी उपलब्ध रहेंगे या नहीं, इस पर भी बोर्ड के अधिकारी ने अपनी प्रतिक्रिया सामने रखी। उन्होंने कहा, ‘’बातचीत शुरु हो चुकी है और हम उम्मीद कर रहे हैं कि ज्यादातर विदेशी खिलाड़ी उपलब्ध रहेंगे।’’
 
पिछले साल भी यूएई में ही खेला गया था आईपीएल
 
जानकारी के लिए बता दें कि पिछले साल भी आईपीएल के पूरे सत्र का आयोजन यूएई में ही देखने को मिला था। कोविड-19 के चलते बीसीसीआई ने यूएई में आबू धाबी, दुबई और शारजाह में टूर्नामेंट के मैच आयोजित किए थे और इस बार भी ये सभी आईपीएल आयोजन के लिए पूरी तरह से तैयार है।
Show comments

हार्दिक पंड्या के लिए नहीं हो रही मुश्किलें खत्म, वर्ल्ड कप से पहले लगा एक मैच का Ban

Impact Player Rule ने आल राउंडर से ज्यादा किया गेंदबाजों को प्रभावित: शाहबाज अहमद

Paris Olympics से ठीक पहले ट्रॉयल्स से गुजरना पड़ सकता है इन पहलवानों को

ICC Tournament में भारत से खेलने के मामले में पाकिस्तान मानसिक रूप से पिछड़ जाता है: मिसबाह

Sunil Chhetri Retirement : भारतीय कप्तान ने किया संन्यास का ऐलान, गोल के मामले में Ronaldo और Messi के साथ टॉप पर

RCB vs CSK : विराट और अनुष्का की आँखें हुई नम, वीडियो देख पिघला सोशल मीडिया

RCB vs CSK : जीत के बाद विराट कोहली की '1 पर्सेंट चांस' की थ्योरी हुई वायरल

गत विजेता चेन्नई 27 रनों से हारकर हुई बाहर, बैंगलुरु के खिलाफ फिनिश नहीं कर पाए माही

IPL Playoff में बैंगलुरू ने बनाई जगह, चेन्नई को नहीं छूने दिया 200 रनों का आंकड़ा

IPL Playoff के लिए बैंगलूरू को चेन्नई को 201 रनों तक रोकने की जरूरत