दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज की टीम में भारत ने किए 2 बदलाव, एक है स्पिनर और 1 तेज गेंदबाज

Webdunia
बुधवार, 12 जनवरी 2022 (18:43 IST)
मुंबई:भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार को घोषणा की कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए जयंत यादव और नवदीप सैनी को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। जयंत ने वाशिंगटन सुंदर की जगह ली है, जबकि नवदीप को मोहम्मद सिराज की जगह टीम से जोड़ा गया है।

ऑफ स्पिनर वाशिंगटन को कोरोना संक्रमित होने के बाद आगामी तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला से बाहर कर दिया गया है। बीसीसीआई ने कहा, "सुंदर को बुधवार को वनडे टीम के सदस्यों के साथ केपटाउन जाना था और 19 जनवरी से शुरू हो रही वनडे सीरीज में शामिल होना था। चयन समिति ने सुंदर की जगह जयंत यादव को टीम में शामिल किया है।"

बीसीसीआई के पदाधिकारी ने मंगलवार को सुंदर के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि वह दक्षिण अफ्रीका की यात्रा नहीं करेंगे। पदाधिकारी ने कहा, “वह कुछ दिन पहले पॉजिटिव पाए गए थे और अब यह निर्णय लिया गया है कि वह वनडे टीम के साथ यात्रा नहीं करेंगे।”

उल्लेखनीय है कि सुंदर चोटों के कारण लगभग 10 महीनों से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेले हैं। वह आखिरी बार मार्च 2021 में भारत के लिए खेले थे। वह हाल ही में ठीक हुए थे और विजय हजारे ट्रॉफी के लिए तमिलनाडु टीम का हिस्सा थे, जिसमें उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। परिणामस्वरूप उन्हें वनडे टीम में वापस बुलाया गया, हालांकि कोरोना संक्रमण के कारण उनकी अंतरराष्ट्रीय वापसी अस्थायी रूप से प्रभावित हो सकती है।

ALSO READ: दक्षिण अफ्रीका के लिए उड़ान भरने से पहले कोरोना संक्रमित हुए वॉशिंगटन सुंदर

वॉशिंगटन सुंदर पिछले साल खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान टीम इंडिया में शामिल थे। उन्होंने बेहद अहम समय पर निचले क्रम में शार्दुल ठाकुर के साथ चौथे टेस्ट मैच में शतकीय साझेदारी निभाई थी जिससे अंतिम दिन भारत का काम थोड़ा आसान हो पाया।

इसके अलावा समिति ने तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को मोहम्मद सिराज के बैकअप के रूप में चुना है, जो हैम्स्ट्रिंग की चोट से उबर रहे हैं। सिराज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में चोटिल हो गए थे।

मोहम्मद सिराज भारत के लिए अब तक 12 टेस्ट खेल चुके हैं लेकिन सिर्फ 1 वनडे का हिस्सा रहे हैं। वहीं नवदीप सैनी की तेजी दक्षिण अफ्रीका की पिचों पर कमाल कर सकती है। हालांकि उन्होंने अब तक 8 वनडे मैचों में सिर्फ 6 विकेट चटकाए हैं और उनका औसत 80 का है जो प्रभावशाली नहीं है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख