Hanuman Chalisa

जो रूट का ऑस्ट्रेलिया में एक भी टेस्ट शतक नहीं, मीडिया ने ऐसे उड़ाया मजाक

WD Sports Desk
सोमवार, 10 नवंबर 2025 (17:59 IST)
भले ही जो रूट फैब फोर के सबसे कामयाब बल्लेबाज हो लेकिन अभी तक उनके तरकश से एक तीर गायब है। वह आज तक ऑस्ट्रेलिया में एक भी शतक नहीं लगा सके। इस बार एशेज में वह यह प्रण लेकर आए हैं लेकिन उससे पहले जोश हेजलवुड, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड उन्हें रोक पाएं। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने उन्हें रोकने की कोशिश कर ली है। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया उनको औसत (Average) जो कहकर पुकार रहा है।

पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट से पहले अखबार The West Australian ने ना केवल यह बताया कि जो रूट का एक भी शतक ऑस्ट्रेलिया में नहीं है बल्कि यह भी बताया कि ऑस्ट्रेलिया में उनका औसत सिर्फ 36 का है और पर्थ में उनका औसत सिर्फ 14 का है।

वहीं  शतकों के मामलों में भी उनका नाम टेस्ट में सिर्फ सचिन से ही पीछे है। वह अब तक लाल गेंद में 39 शतक लगा चुके हैं।साल 2012 में नागपुर की विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम में जो रूट ने भारत के खिलाफ टेस्ट पदार्पण किया था। साल 2012 से 2020 तक उन्होंने 17 टेस्ट शतक लगाए।

लेकिन COVID Pandemic में पता नहीं ऐसा क्या जादू चला कि वह अपने समकालीन बल्लेबाजों को पर करते चले गए। पिछले 4 साल में यानी कि साल 2021 से लेकर साल 2025 तक वह 20 शतक जड़ चुके हैं।जब जो रूट साल 2020 में 17 शतकों के साथ खड़े थे तब विराट कोहली 29 टेस्ट शतकों के साथ Fab4 में शीर्ष पर थे।पूर्व इंग्लैंड कप्तान जो रूट ने इस दौरान उन्होंने 54 की औसत से 5243 रन बनाए जिसमें 20 शतक शामिल थे।
<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

14 साल के वैभव सूर्यवंशी बने बिहार रणजी टीम के उपकप्तान

23 साल के हर्षित राणा पर झूठे आरोप लगाना शर्मनाक, गंभीर का श्रीकांत पर पलटवार

इंडोनेशिया से हारने के बाद भी भारत को BWF विश्व जूनियर मिश्रित टीम चैंपियनशिप में मिला एतिहासिक कांस्य पदक

स्मृति मंधाना ने एक साल में 1,000 रन बनाकर इतिहास रचा, वनडे में 5,000 का आंकड़ा पार किया

ग्लेन मैक्सवेल हमेशा बने हैं इस भारतीय स्पिनर के शिकार, अब BBL में होगा मुकाबला

अगला लेख