बॉक्सिगं डे टेस्ट के तीसरे दिन रबाड़ा और एनगिडी के कहर से भारत 327 पर सिमटा

Webdunia
मंगलवार, 28 दिसंबर 2021 (14:57 IST)
पहला दिन भारतीय बल्लेबाजों के नाम रहा दूसरा दिन बारिश के नाम रहा लेकिन तीसरे दिन की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज लूंगी एन्गिडी और कगीसो रबाड़ा की शानदार गेंदबाजी के कारण भारत 327 रनों पर सिमट गया।

तीसरे दिन धूप खिली रही लेकिन भारत ने पहले दिन जैसे मंडराते बादलों के बीच बल्लेबाजी की थी वैसे आज खिली धूप में नहीं की। शतकवीर केएल राहुल का विकेट सबसे पहले गया और रहाणे और राहुल के बीच हुई 79 रनों की साझेदारी टूट गई।

इसके बाद भारतीय बल्लेबाजी क्रम बिखर गया। बुरे फॉर्म से गुजर रहे अजिंक्य रहाणे भी अर्धशतक नहीं बना पाए और 48 रनों के स्कोर पर आउट हो गए। देखते ही देखते भारत 223 रनों पर 3 विकेट से 308 रनों पर 9 विकेट तक पहुंच गया।

सिराज और बुमराह थोड़ी देर तक क्रीज पर रहे और कुछ हाथ दिखाए।अपना पहला मैच खेल रहे जानसेन ने बुमराह को पवैलियन रवाना कर टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला विकेट लिया।

तेज गेंदबाज लुंगी एनगिदी (71 रन पर छह विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत भारत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट मैच के तीसरे दिन मंगलवार को पहली पारी में 105.3 ओवर में 327 रन पर ऑल आउट हो गया। एनगिदी ने घातक गेंदबाजी करते हुए 24 ओवर में 71 रन देकर 6 विकेट चटकाए।

दूसरे दिन का खेल बारिश से धुलने के बाद भारत ने आज पहले दिन के स्कोर तीन विकेट पर 272 रन से आगे खेलना शुरू किया, लेकिन एनगिदी और कगीसो रबाड़ा की तेज गेंदबाजी जोड़ी ने भारतीय टीम को सुबह के सत्र में ही समेट दिया।

भारत अच्छी स्थिति में होने के बावजूद महज 55 रन ही और जोड़ पाया। भारत को सबसे पहला झटका 278 के स्कोर पर इनफॉर्म लोकेश राहुल के रूप में लगा, जो रबादा की गेंद पर विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक को कैच थमा बैठे और 123 रन पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। राहुल ने 16 चौकों और एक छक्के के सहारे 260 गेंदों में 123 रन बनाए।

इसके बाद एनगिदी ने दूसरे छोर पर टिके हुए रहाणे को अपना शिकार बनाया। वह भी आज केवल आठ रन ही और बना पाए और नौ चौकों की मदद से 102 गेंदों पर 48 रन पर आउट हो गए। 291 स्कोर के स्कोर पर यह भारत का पांचवां विकेट था। इसके बाद विकेटों की झड़ी लग गई।

एनगिदी और रबादा की घातक गेंदबाजी के आगे मध्य क्रम और निचला क्रम ताश के पत्तों की तरह बिखर गया। विकेटकीपर ऋषभ पंत आठ, रविचंद्रन अश्विन चार, शार्दुल ठाकुर चार, मोहम्मद शमी आठ और जसप्रीत बुमराह 14 रन बना कर आउट हुए। एनगिदी के अलावा रबादा ने 26 ओवर में 72 रन देकर तीन और मार्को जेन्सेन ने 18.3 ओवर में 69 रन पर एक विकेट लिया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख