ऋषभ पंत की चौथी असफलता और हार्दिक के 5 विकेट के बावजूद लखनऊ मुंबई के खिलाफ 200 पार

लखनऊ सुपरजायंट्स ने मुंबई इंडियंस को जीत के लिए दिया 204 रन का लक्ष्य

WD Sports Desk
शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025 (21:45 IST)
LSGvsMIमुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने शानदार गेंदबाजी करते हुए टी20 क्रिकेट में पहली बार पांच विकेट चटकाए, लेकिन लखनऊ सुपरजायंट्स ने मिशेल मार्श और एडेन मारक्रम के शानदार अर्धशतकों की मदद से शुक्रवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में आठ विकेट पर 203 रन बना लिये।

पंड्या ने चार ओवर में 36 रन देकर पांच विकेट लिये। उन्होंने मारक्रम (53), निकोलस पूरन (12), ऋषभ पंत (दो), डेविड मिलर (27) और आकाश दीप (शून्य) के विकेट झटके।

पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने मार्श और मारक्रम ने लखनऊ को शानदार शुरुआत दिलायी। मार्श ने 31 गेंद की पारी में नौ चौके और दो छक्के की मदद से 60 रन बनाये। मारक्रम ने 38 गेंद की पारी में दो चौके और चार छक्के लगाये। पावरप्ले में टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 69 रन था लेकिन हार्दिक ने इसके बाद गेंदबाजी में अच्छे बदलाव कर मैच में मुंबई की वापसी कराई।

कलाई के खब्बू स्पिनर विग्नेश पुथुर ने सातवें ओवर में अपनी गेंद पर ही खतरनाक साबित हो रहे मार्श का कैच पकड़कर पहले विकेट के लिए 76 रन की साझेदारी को तोड़ा।

हार्दिक ने इसके बाद खुद गेंदबाजी पर आने का फैसला किया और अपने शुरुआती दो ओवरों में पूरन और पंत के अहम विकेट लिये। उन्होंने नौवें ओवर में दीपक चाहर के हाथों कैच कराकर पूरन को पवेलियन की राह दिखायी तो वही खराब लय में चल रहे पंत का मुश्किल कैच स्थानापन्न खिलाड़ी कोबिन बॉश ने लपका। पंत छह गेंद में सिर्फ दो रन बना सके। उन्होंने इससे पहले तीन पारियों में शून्य, 15 औश्र दो रन का योगदान दिया है।

पंत के आउट होते समय लखनऊ का स्कोर 10.4 ओवर में 107 रन रन था।

अब तक खराब लय में चल मारक्रम ने एक छोर संभाले रखा जबकि दूसरे छोर से आयुष बडोनी (14 गेंद में 30 रन) और डेविड मिलर (14 गेंद में 27 रन) ने तेजी से रन बनाये।

इससे पहले दीपक चाहर ने अपने पहले और पारी के दूसरे ओवर में 15 रन लुटाये। मार्श ने इस ओवर में दो जबकि मारक्रम ने एक चौका लगाय।

मार्श ने इसके बाद बोल्ट के खिलाफ छक्का और चौका लगाकर रनगति को तेज किया।

उन्होंने सेंटनर के ओवर में दो चौके लगाये जबकि पिछले मैच के नायक अश्वनी कुमार का स्वागत छठे ओवर में छक्के से करने के बाद ओवर में तीन चौके लगाये। अश्वनी ने इस ओवर में 23 रन लुटाये जबकि मार्श ने 27 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। यह चार मैच में उनका तीसरा पचासा है।

मुंबई इंडियंस के दिग्गज खिलाड़ी और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा नेट (अभ्यास) सत्र के दौरान घुटने में चोट लगने के कारण इस मैच को नहीं खेल पाये।

हार्दिक ने टॉस के समय कहा, ‘‘ रोहित को ‘नेट्स’ में घुटने में चोट लग गयी थी और वह इस मैच बाहर है।’’(भाषा)<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख