14 मार्च को पुरे भारत में होली (Holi) का त्यौहार मनाया गया, क्रिकेटर मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) की बेटी इस त्यौहार में रंगी जिसका फोटो उनकी एक्स वाईफ हसीन जहां (Hasin Jahan) ने शेयर किया, उन्होंने अपनी बेटी आयरा का फोटो शेयर कर सभी को होली की शुभकामनाएं दी, इसके बाद क्या था, कुछ ही दिनों पहले कुछ मुस्लिम कट्टरपंथियों द्वारा मोहम्मद शमी को रमजान के महीने में चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) मैच के दौरान एनर्जी ड्रिंक (Energy Drink) पीने को लेकर हंगामा मचाने ने बाद, कुछ लोगों ने अब मोहम्मद शमी की बेटी और उनकी एक्स वाइफ दोनों को बुरा भला कहा और कमेंट सेक्शन में अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और कहा कि रमजान के पाक महीने में होली खेलना गुनाह है।
एक यूजर ने कमेंट कर लिखा कि "अपने जैसी जाहिल गंवार बेहया, बेशरम, बिटिया को तो मत बनाओ' वहीँ दूसरे ने कहा कि मुस्लिम हो या नहीं। एक अन्य यूजर ने यह पूछा कि जुम्मे की नमाज पहले पढ़ी या बाद में?
जहां एक तरफ कुछ कट्टरपंथियों ने हसीन जहां और उनकी बेटी आयरा के लिए अपशब्द कहे वहीँ, बहुत लोगों ने उन्हें होली की शुभकामनाएं देते हुए हिम्मत की दाद भी दी और बचाव किया। एक ने कहा हैप्पी होली बेटा हम आपका सम्मान करते हैं, वहीँ दूसरे ने लिखा, बच्चे हैं खेलो होली खूब एन्जॉय करो। वहीँ एक अन्य यूजर ने लिखा बच्ची है होली खेलेगी मौलाना को तकलीफ है तो वो भी खेले।
2012 में, शमी की मुलाकात अपनी पत्नी हसीन जहां (Hasin Jahan) से हुई, जो KKR की Cheerleader थीं और देखते ही देखते उन दोनों में प्यार हो गया। दो साल बाद, 2014 में, उन्होंने शादी कर ली और 2015 में उनकी एक बेटी आयरा शमी (Aaira Shami) हुई। जब उनके जीवन में सब कुछ अच्छा लग रहा था, तो हसीन जहां ने मार्च 2018 में शमी पर बेवफाई, घरेलू हिंसा, बलात्कार और मैच फिक्सिंग का आरोप लगाया। इससे शमी के खिलाफ गंभीर प्रतिक्रिया हुई, जिससे उनके मानसिक स्वास्थ्य पर असर पड़ा और फिर उन्होंने कानूनी रास्ता अपनाने का फैसला किया। आपको बता दें दोनों का अभी कानूनी तौर पर तलाक नहीं हुआ है।