धोनी की बेटी जीवा के मलयालम भाषा में गाए गीत का वीडियो वायरल

Webdunia
बुधवार, 25 अक्टूबर 2017 (19:27 IST)
भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बेटी जीवा अभी से सैलिब्रिटी बन गई है और उसके वीडियो धड़ाधड़ वायरल हो रहे हैं। चैरिटी फुटबॉल मैच के दौरान अपने पापा को ड्रिंक्स पिलाने के वीडियो सामने आने के बाद उसका अगला वीडियो भी दांतों तले अंगुली दबाने पर मजबूर कर रहा है...
 
छोटी सी जीवा इस नए वीडियो में भगवान कृष्ण से जुड़ा एक धार्मिक गीत गा रही है, वह भी हिंदी नहीं बल्कि मलयालम भाषा में। जीवा बहुत आत्मविश्वास से यह गीत गा रही है। यह वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर हुआ है।
जीवा के इस वीडियो की लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि महज 23 घंटों के भीतर वीडियो को करीब एक लाख 50 हजार व्यूज़ मिल चुके हैं। वीडियो में धोनी-साक्षी की बेटी जिस गाने को गा रही है उसके शब्द हैं, 'Ambalapuzhai Unnikannanodu Nee…'.  
 
इससे पहले जीवा का जो ताजा वीडियो वायरल हुआ था, वह चैरिटी फुटबॉल मैच के दौरान का था। इस चैरिटी मैच में एमएस धोनी भी खेले थे और ड्रिंक्स के दौरान जीवा अपने पापा का गला तर करने के लिए पानी लेकर पहुंची थी। 
 
यही नहीं, धोनी को भी अपनी इस होनकार बेटी पर नाज है और उन्होंने जीवा का 'अटैक ऑन लड्डू' कैप्शन से एक वीडियो शेयर किया था। जीवा टीम इंडिया की भी लाड़ली है और खासकर विराट कोहली की...
रांची में जब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 अक्टूबर को टी20 मैच खेला गया था, तब विराट कोहली धोनी के नए घर में गए गए थे और रात में वे उसके साथ वक्त बिताते नजर आए थे। विराट ने जीवा के साथ बिताए गए पल का वीडियो अपने आधिकारिक ट्‍विटर अकाउंट पर 8 अक्टूबर को शेयर भी किया था।
 
यह बात तो साफ दिखाई दे रही है कि धोनी और साक्षी की बेटी जन्म लेने के बाद से ही मीडिया में एक सैलिब्रिटी बनकर छाई हुई है। कभी वह एयरपोर्ट पर दिखती है तो कभी कार में धोनी की गोद में...मीडिया के कैमरे धोनी से कहीं ज्यादा जीवा पर फोकस करते हैं। 
 
अब जबकि जीवा ने मलयालम भाषा में गीत गाकर सबको चौंका दिया है तो आने वाले समय में वह और क्या-क्या कमाल करेगी, इसका इंतजार रहेगा। हालांकि यह पता नहीं चल सका है कि जीवा को मलयालम भाषा सिखाई किसने? संभवत: टीम इंडिया के ही किसी खिलाड़ी ने यह प्रतिभा दिखाई हो...

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

चैंपियन्स टीम इंडिया ने बिना एक टॉस जीते चैंपियन्स ट्रॉफी के सारे मैच जीते

Champions Trophy की सबसे सफल टीम बनी भारत, तीसरी बार झोली में किया खिताब

'मैं कहीं नहीं जा रहा', रोहित शर्मा ने ODI से संन्यास की अटकलों को किया खारिज (Video)

Champions Trophy: न्यूजीलैंड से 25 साल पुराना बदला किया चुकता और उस ही अंदाज में

मोटेरा के जख्मों पर दुबई में मरहम लगाकर राहुल ने बदली अपनी और टीम की तकदीर

अगला लेख