क्या महेंद्रसिंह धोनी वनडे क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं, संकेत तो ऐसे ही मिल रहे हैं...

WD
बुधवार, 18 जुलाई 2018 (13:00 IST)
तो क्या आलोचनाओं से जूझ रहे महेंद्रसिंह धोनी दे रहे हैं वनडे क्रिकेट से संन्यास के संकेत! इस समय सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी ही बातें चल रही हैं और देखा जाए तो इंग्लैड दौरे में हुई वनडे सीरीज में धोनी का प्रदर्शन औसत रहा। 
 
धोनी ने 3 मैचों की सीरीज में दो मैचों में बल्लेबाजी करते हुए 79 रन बनाए। उनका अधितकम स्कोर 42 रन रहा। दूसरे वनडे के दौरान धीमी बल्लेबाजी की वजह से धोनी फैंस के निशाने पर भी हैं। उन्होंने 59 गेंदों पर 37 रन बनाए थे। भारत यह मैच हार गया था। 
 
सीरीज में भारत की हार के साथ-साथ सोशल मीडिया पर धोनी की रिटायरमेंट की बात भी तेजी से फैलने लगी। इसका एक बड़ा कारण भी है। मैच हारने के बाद धोनी ने कुछ ऐसा किया, जिससे उनके सन्यास लेने के संकेत मिल रहे हैं।

दरअसल, मैच खत्म होने के बाद का एक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। विडियो में धोनी को अंपायर से बात करके उनसे क्रिकेट बॉल लेते हुए दिखाया गया है। 
उल्लेखनीय है कि महेंद्र सिंह धोनी ने 2014 में टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लेते समय भी ऐसा ही कुछ किया था। उस वक्त ऑस्ट्रेलिया के साथ खेला गया टेस्ट ड्रॉ रहा था और उसमें धोनी मैच के बाद स्टंप को उखाड़कर अपने साथ ले गए थे।
 
ऐसे में अब अंपायर से मैच बॉल लेकर जाने पर सोशल मीडिया पर धोनी के सन्यास की अटकलें तेज हैं। हालांकि धोनी की बल्लेबाजी के बाद में विराट कोहली, सुनील गावसकर आदि उनके समर्थन में आए थे, लेकिन माही मनमौजी है और एकदम से चौंकाना धोनी की पुरानी आदत रही है।
 
हम तो यही चाहते हैं कि एमएस धोनी अगले विश्वकप में भी जमकर खेले और सुनाई दे...
माही फिर मार रहा है...
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख