IND vs WI 4th ODI : चौथे दोहरे शतक के बारे में सोचा नहीं था : रोहित

Webdunia
मंगलवार, 30 अक्टूबर 2018 (17:51 IST)
मुंबई। एकदिवसीय क्रिकेट में तीन दोहरे शतक का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम रखने वाले भारतीय ओपनर रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे वनडे में 162 रन बनाने के बाद कहा कि उन्होंने किसी भी समय चौथे दोहरे शतक के बारे में नहीं सोचा था।
 
 
137 गेंदों पर 162 रन की बेहतरीन पारी से मैन ऑफ द मैच बने ओपनर रोहित ने कहा, बल्लेबाजी करते समय मैं शतक या दोहरे शतक के बारे में नहीं सोचता हूं। मैं सिर्फ बल्लेबाजी करने उतरता हूं, रन बनाना चाहता हूं और टीम को अच्छे स्कोर तक ले जाना चाहता हूं। 
 
रोहित ने कहा, मैंने जो तीन दोहरे शतक बनाए थे, मैंने कभी उन्हें पाने के बारे में नहीं सोचा था। जब मैं इस मैच में बल्लेबाजी कर रहा था तो मेरे जोड़ीदार अंबाती रायुडू ने मुझसे कहा भी था कि मैं चौथा दोहरा शतक बना सकता हूं लेकिन मैं सिर्फ अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित कर रहा था और मैंने दोहरे शतक के बारे में नहीं सोचा था। 
 
उन्होंने कहा, मैं टीम के लिए रन बनाना चाहता था ताकि हम मजबूत स्थिति में पहुंच सकें क्योंकि सीसीआई का मैदान स्कोर का बचाव करते समय कुछ अलग ही व्यवहार करता है। हमारी गेंदबाजी अच्छी थी और हमने उन्हें जल्द आउट कर दिया। 
 
ओपनर ने साथ ही कहा कि उनकी और अंबाती रायुडू की दोहरी शतकीय साझेदारी ने मैच का रूख बदल दिया। रोहित ने कहा, दो विकेट जल्दी गंवाने के बाद हमने बेहतर खेल दिखाया। मेरे और रायुडू के बीच 211 रन की बड़ी साझेदारी ने मैच का रूख बदल दिया।

सभी चार मैचों में हमने बड़ी साझेदारियां निभाई हैं जिसकी बदौलत हम मुकाबले में बने हुए हैं और बड़े स्कोर बना रहे हैं। हम साझेदारी का महत्त्व समझते हैं। जब आप एक बार विकेट पर टिक जाएं तो आपको बड़ी साझेदारी की कोशिश करनी चाहिए। 
 
अपने तेज और स्पिन गेंदबाजों की तारीफ करते हुए बल्लेबाज ने कहा, अपनी गेंदबाजी को एक इकाई के रूप में प्रदर्शन करते देखना अच्छा लग रहा है। काफी समय बाद ऐसा प्रदर्शन देखने को मिल रहा है लेकिन ऐसा दबदबे वाला प्रदर्शन देखना सुखद है। तेज गेंदबाज गेंद को स्विंग करा रहे थे और स्पिनर टर्न करा रहे थे। 
 
अपनी स्लिप कैचिंग के बारे में पूछे जाने पर रोहित ने कहा, मैं कुछ समय से स्लिप में अपना काम कर रहा हूं। स्लिप में आने वाले कैचों को लपकना जरूरी है। उन्होंने चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव की गेंदों पर स्लिप क्षेत्ररक्षण को मुश्किल बताते हुए कहा, कुलदीप के हाथ को पढ़ना काफी मुश्किल है लेकिन मैंने उनकी गुगली को पढ़ना सीखा है। 
 
सीसीआई मैदान के लिए कहा, मैंने सीसीआई में काफी क्रिकेट खेली है और मुझे यहां बल्लेबाजी करने में मजा आता है। यह एक अच्छी पिच थी जहां आप अपने शॉट खेल सकते हैं। आउटफील्ड तेज है और आपको प्रहार करते समय ताकत लगाने की जरूरत नहीं है। यदि आप फील्डरों के बीच से फासले ढूंढ लेते हैं तो आपको बाउंड्री मिलनी तय है। ऐसे मैदान पर उतरते समय आपका आत्मविश्वास अपने आप बढ़ जाता है। 
 
अपना 21वां शतक बनाने वाले रोहित का यह सातवां 150 से अधिक का स्कोर था। वह भारत के सचिन तेंदुलकर और ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर को काफी पीछे छोड़ चुके हैं जिनके नाम पांच-पांच 150 से अधिक के स्कोर हैं। 
 
रोहित वनडे में सर्वाधिक शतक बनाने के मामले में दक्षिण अफ्रीका के हर्षल गिब्स की बराबरी पर संयुक्त 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं। भारतीय बल्लेबाजों में अब उनसे आगे सौरभ गांगुली (22), मौजूदा कप्तान विराट कोहली (38) और सचिन (49) हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

7 रनों पर सिमटने वाली इस टीम ने बनाया T20I का शर्मनाक रिकॉर्ड (Video)

तेंदुलकर और कोहली की विरासत को आगे बढ़ा सकते हैं यशस्वी जायसवाल

जिन बांग्लादेशी क्रिकेटर्स को BCCI ने पहनाया था हार, उनका मेगा नीलामी में हुआ बहिष्कार

सईम अयूब का नाबाद शतक, पाकिस्तानी ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराया

दिल्ली सह मालिक के भावुक पोस्ट पर कीपर ऋषभ पंत ने ऐसे दिया जवाब

अगला लेख