अपमान हो रहा था, अश्विन के पिता ने संन्यास के पीछे बताई चौंकाने वाली वजह [VIDEO]

WD Sports Desk
शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024 (12:34 IST)
Ravichandran Ashwin Dad on his retirement : अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के पिता रविचंद्रन ने कहा कि वह अपने बेटे के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अचानक संन्यास लेने से हैरान हैं लेकिन उन्होंने चौंकाने वाले संकेत दिए कि इसके पीछे कुछ कारण हो सकते हैं जिसमें उनका ‘अपमानित’ महसूस करना भी शामिल है।
 
अश्विन ने बुधवार को ब्रिसबेन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ड्रॉ हुए तीसरे टेस्ट के समाप्त होने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करके एक बड़ा धमाका किया।
 
रविचंद्रन ने ‘सीएनएन न्यूज18’ से कहा, ‘‘मुझे भी आखिरी समय में पता चला। जिस तरह से उन्होंने संन्यास लिया उसके कई कारण हो सकते हैं। केवल अश्विन ही जानते हैं, शायद अपमान के कारण।’’

ALSO READ: वह निराश दिख रहा था, अश्विन की विदाई से खुश नहीं कपिल देव

भारत के लिए 537 टेस्ट विकेट लेने वाले अनुभवी ऑफ स्पिनर अश्विन पर वाशिंगटन सुंदर को पर्थ में पहले टेस्ट के लिए चुना गया था जबकि एडीलेड में गुलाबी गेंद के टेस्ट में उन्हें खेलने का मौका मिला।
 
हालांकि अश्विन को ‘गाबा’ में तीसरे टेस्ट के लिए फिर से एकादश से बाहर किया गया और इस बार रविंद्र जडेजा को खेलने का मौका मिला।
 
रविचंद्रन ने कहा कि परिवार कुछ समय से अश्विन के संन्यास की उम्मीद कर रहा था क्योंकि उनका ‘अपमान हो रहा था’, हालांकि उन्होंने इसकी सटीक प्रकृति का खुलासा नहीं किया।



 
उन्होंने कहा, ‘‘अचानक हुए बदलाव - संन्यास - ने हमें चौंका दिया। हम इसकी उम्मीद कर रहे थे क्योंकि अपमान हो रहा था।’’
 
रविचंद्रन ने कहा, ‘‘वह कब तक उन सभी चीजों को बर्दाश्त करता है? शायद उसने खुद ही फैसला किया होगा।’’
 
रविचंद्रन ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर जाने का फैसला अश्विन का था।

ALSO READ: अपने क्रिकेट करियर में कई उपलब्धियां हासिल की अश्विन ने

उन्होंने कहा, ‘‘यह उसकी (अश्विन की) इच्छा और चाहत है, मैं इसमें हस्तक्षेप नहीं कर सकता। जिस तरह से उसने संन्यास लिया, एक तरफ मैं बहुत खुश था, दूसरी तरफ खुश नहीं था क्योंकि उसे खेलना जारी रखना चाहिए था।’’
अश्विन ने ब्रिसबेन में मीडिया से कहा था, ‘‘मुझे लगता है कि मेरे अंदर अब भी कुछ जोश बाकी है।’’ इस तरह उन्होंने केवल क्रिकेट से परे कारणों का संकेत दिया।
 
अश्विन का फैसला भले ही अचानक आया हो लेकिन भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने खुलासा किया कि उन्होंने पर्थ टेस्ट के दौरान अश्विन से बात की थी।

<

Ravichandran Ashwin responds to his father's earlier comments, which have gone viral on the internet! pic.twitter.com/mA64HcXK8S

— CricTracker (@Cricketracker) December 19, 2024 >
उन्होंने कहा, ‘‘यह उनके दिमाग में था और जाहिर तौर पर इसके पीछे कई चीजें थीं। जब मैं पर्थ पहुंचा तो हमने इस पर बात की और मैंने किसी तरह उन्हें गुलाबी गेंद से होने वाले टेस्ट मैच के लिए रुकने को मना लिया।’’
 
अश्विन ने कहा, ‘‘इसके बाद चीजें होती चली गईं । उसे लगा कि अगर अभी मेरी (अश्विन की) जरूरत नहीं है तो मेरे लिए खेल को अलविदा कह देना ही बेहतर है।’’  (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कोहली को मुश्किलों से उबरने के लिए सिडनी में तेंदुलकर की 241 रन की पारी को देखना चाहिए: गावस्कर

भारतीय कुश्ती के लिये निराशाजनक रहा साल 2024, ओलंपिक में टूटा विनेश का दिल

विराट कोहली बने खुद के दुश्मन, बार-बार एक ही गलती पड़ रही भारी, देखें चौकाने वाले आंकड़े

अमेरिका, इंग्लैंड, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया ने पहले खो-खो विश्व कप में हिस्सा लेने की पुष्टि की

रोहित शर्मा रिटायरमेंट लो, लगातार फ्लॉप देख कप्तान साहब की सोशल मीडिया पर फैंस ने ली क्लास

सभी देखें

नवीनतम

रिचा और स्मृति के अर्धशतक, भारत ने वेस्टइंडीज को 60 रन से हराकर महिला टी20 सीरीज जीती

मोहम्मद शमी विजय हजारे ट्रॉफी के पहले मैच से बाहर, क्या सच थी सूजन की खबर?

बाबर रिजवान के बाद शाहीन का कहर, अफ्रीका से वनडे सीरीज जीता पाक

टूर्नामेंटों में ज्यादा खिलाड़ियों के साथ टीम भेजने के बारे में सीएसी से बात कर रहा हूं: रोहन जेटली

बिना सर्टिफिकेट के शमी नहीं होंगे टीम में शामिल, रोहित ने साफ की तस्वीर

अगला लेख