पाकिस्तान के युवा सलामी बल्लेबाज सईम अयूब (Saim Ayub) ने टखने की चोट से उबरने का रिहैबिलिटेशन पूरा कर लिया है और 11 अप्रैल से शुरू होने वाली पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में खेलने के लिए मंजूरी मिलने से पहले उन्हें फिटनेस जांच से गुजरना होगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के एक सूत्र के अनुसार सईम ब्रिटेन में खेल चोटों के विशेषज्ञों की देखरेख में लंदन में अपना रिहैबिलिटेशन (Rehabilitation) पूरा करने के बाद लाहौर लौट आए हैं।
<
SAIM AYUB BACK IN PAKISTAN
- Saim Ayub has arrived in Lahore after completing his rehab in London.
- He will now undergo a fitness test at the NCA, after which his participation in the PSL will be decided. (Geo News)#PSLXpic.twitter.com/LjpNSDBYSR
सूत्र ने कहा, पीएसएल (Pakistan Super League) में भाग लेने के लिए मंजूरी मिलने से पहले उन्हें अब लाहौर में कुछ फिटनेस टेस्ट से गुजरना होगा।
उन्होंने कहा कि अगर पीसीबी (Pakistan Cricket Board) मेडिकल पैनल को लगा कि क्रिकेट में वापसी से पहले सईम को और आराम की जरूरत है तो पीएसएल की परवाह किए बिना ऐसा किया जाएगा। (भाषा)