Festival Posters

1 ही गेंद पर दोनों टीमों ने लिया रिव्यू, अश्विन के फैसले ने किया हैरान (Video)

Webdunia
गुरुवार, 15 जून 2023 (16:42 IST)
तमिलनडु प्रीमियर लीग (TNPL) का आगाज़ हो चूका है और इस आगाज़ के दौरान कुछ ऐसी चीज़ें दिखाई दे रही है जो क्रिकेट के मैदान में बेहद ही कम देखि जाती है। इस लीग में खेले गए एक मैच में गेंदबाज अभिषेक तंवर ने बल्लेबाज संजय यादव को आखरी ओवर की आखरी गेंद पर 18 रन दिए थे, वहीँ बीते रात डिंडीगुल ड्रैगन्स और बा11सी त्रिची (DGD vs TRICHY) के बीच खेले गए मुक़ाबले में रविचंद्रन आश्विन (R Ashwin) ने एक ऐसा निर्णय लिया जिसने सबको हैरान कर दिया।

मैदानी अंपायर के रिव्यू का नतीजा खिलाफ आने पर रविचंद्रन अश्विन ने एक बार फिर निर्णय को तीसरे अंपायर को भेजने के लिए रिव्यू लिया। पहला रिव्यू बल्लेबाज का था और दूसरा अश्विन का, इस तरह एक ही गेंद पर 2 टीमों ने रिव्यू लिया जो पहली बार ही देखा गया।

दरअसल सामने वाली टीम के बल्लेबाज राजकुमार, अशिवन की गेंदों पर स्ट्रगल कर रहे थे और एक गेंद पर वे बीट हुए और ऐसा लगा कि गेंद बल्ले से टकराई है। वह गेंद विकेट कीपर द्वारा पकड़ी गई, अपील करने पर मैदानी अंपायर ने उसे आउट करार दिया। अंपायर के आउट देने पर बल्लेबाज ने रिव्यु लिया और मैदानी अंपायर के निर्णय को पलटते हुए थर्ड अंपायर ने उसे नॉट आउट बताया क्योंकि जब गेंद बल्ले के पास से गुजर रही थी, तब बल्ला जमीन पर टकराया था।

जैसे ही मैदानी अंपायर ने अपना निर्णय वापस लेते हुए नॉट आउट का इशारा किया, आश्विन ने उस पर  रिव्यु लेने का फैंसला किया। कुछ वक़्त तक हर कोण से उसे चेक किया गया और दिखाया गया, बाद में नतीजा नॉट आउट ही रहा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

14 साल के वैभव सूर्यवंशी बने बिहार रणजी टीम के उपकप्तान

23 साल के हर्षित राणा पर झूठे आरोप लगाना शर्मनाक, गंभीर का श्रीकांत पर पलटवार

इंडोनेशिया से हारने के बाद भी भारत को BWF विश्व जूनियर मिश्रित टीम चैंपियनशिप में मिला एतिहासिक कांस्य पदक

स्मृति मंधाना ने एक साल में 1,000 रन बनाकर इतिहास रचा, वनडे में 5,000 का आंकड़ा पार किया

ग्लेन मैक्सवेल हमेशा बने हैं इस भारतीय स्पिनर के शिकार, अब BBL में होगा मुकाबला

अगला लेख