रोहित शर्मा ने पूरे किए 15 हजार अंतरराष्ट्रीय रन, दूसरे दिन के अंत तक केएल राहुल संग जोड़े 43 रन

Webdunia
शुक्रवार, 3 सितम्बर 2021 (23:20 IST)
रोहित शर्मा हाल ही में टेस्ट रैंकिंग में पांचवे पायदान पर पहुंचे हैं। रोहित शर्मा ने पिछले 7 महीनों में खुद को टेस्ट टीम का अभिन्न अंग बना लिया है। अब उन्होंने एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली है। ओवल में खेले जा रहे भारत बनाम इंग्लैंड के चौथे टेस्ट में अब भारत के लिए 15 हजार रन बना लिए हैं।

मौजूदा दौर में सिर्फ 7 खिलाड़ी ऐसे हैंं जिन्होंने 15 हजार अंतरराष्ट्रीय रन बनाए हैं और रोहित शर्मा से आगे कुल 6 नाम हैं। डेविड वार्नर जिन्होंने 15031 रन बनाए हैं उनसे आगे वह इस पारी में ही निकल सकते हैं।

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (15208), इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (16244), न्यूजीलैंड के रॉस टेलर (18054) , वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (19548) और कप्तान विराट कोहली (23049) उनसे आगे हैं।

इंग्लैंड की पूरी पारी 290 रनों पर ऑल आउट हो गई थी और पहली पारी के आधार पर मेजबान टीम को 99 रनों की बढ़त प्राप्त है। गौरतलब है कि पहली पारी में भारत 191 रनों पर आउट हो गया था। रोहित को छह रन के स्कोर में जीवनदान मिला जब रोरी बर्न्स दूसरी स्लिप में उनका कैच नहीं लपक सके।

इससे पहले इंग्लैंड की पारी में पोप को चाय के बाद शारदुल ठाकुर ने 81 रन के स्कोर पर बोल्ड किया। उन्होंने 159 गेंद की अपनी पारी में छह चौके लगाये और महत्वपूर्ण साझेदारियां की। वोक्स ने निचले क्रम पर 60 गेंद में 11 चौकों की मदद से 50 रन बनाकर इंग्लैंड को अच्छी बढत लेने में मदद की। उनके रन आउट होने से इंग्लैंड की पहली पारी का अंत हुआ।

इससे पहले दूसरे सत्र का पहला विकेट मोहम्मद सिराज को मिला जिन्होंने जॉनी बेयरस्टॉ (37) को लंच के बाद पांचवें ओवर में आउट किया। इसके साथ ही पोप और बेयरस्टॉ के बीच 89 रन की साझेदारी का भी अंत हो गया।

पोप ने इसके बाद मोईन अली (35) के साथ 71 रन की साझेदारी की। क्रीज पर जम चुके मोईन ने रविंद्र जडेजा की गेंद पर खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवाया। स्लॉग स्वीप लगाने के चक्कर में वह कवर में कैच थमा बैठे।

जसप्रीत बुमराह इससे पहले मोईन को पगबाधा आउट कर सकते थे लेकिन भारत ने मैदानी अंपायर के फैसले पर रिव्यू नहीं लिया।

सुबह उमेश यादव ने पहले घंटे में दो विकेट चटकाये लेकिन उसके बाद जॉनी बेयरस्टॉ और ओली पोप ने नाबाद अर्धशतकीय साझेदारी करके लंच तक इंग्लैंड को पांच विकेट पर 139 रन तक पहुंचाया।

इंग्लैंड ने तीन विकेट पर 53 रन से आगे खेलना शुरू किया था।इंग्लैंड ने 25 ओवर के पहले सत्र में 86 रन बनाये । बेयरस्टॉ और पोप 109 गेंद में 77 रन की नाबाद साझेदारी कर चुके हैं।

पिछले नौ महीने में पहला टेस्ट खेल रहे उमेश ने पहले स्पैल में प्रभावित किया। इससे पहले गुरूवार को उन्होंने फॉर्म में चल रहे जो रूट को सस्ते में आउट किया था।

उमेश ने रात के नाबाद बल्लेबाज क्रेग ओवर्टन के रूप में अपना 150वां टेस्ट विकेट लिया । ओवर्टन स्लिप में विराट कोहली को कैच देकर लौटे।

डेविड मलान 67 गेंद में 31 रन बनाकर उमेश का शिकार हुए जिनका शानदार कैच दूसरी स्लिप में रोहित शर्मा ने डाइव लगाकर लपका। उस समय इंग्लैंड का स्कोर पांच विकेट पर 62 रन था।

इंग्लैंड की टीम पहले घंटे में फेंके गए 12 ओवर में 25 रन ही बना सकी। ड्रिंक्स ब्रेक के बाद हालांकि मेजबान बल्लेबाजों ने हाथ खोलने शुरू किये और शारदुल ठाकुर को पोप ने लगातार तीन चौके लगाये । अगले ओवर में बेयरस्टॉ ने मोहम्मद सिराज को तीन चौके जड़े। उमेश को भी दूसरे स्पैल में बेयरस्टॉ ने तीन चौके लगाये।(वेबदुनिया डेस्क)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कोहली को मुश्किलों से उबरने के लिए सिडनी में तेंदुलकर की 241 रन की पारी को देखना चाहिए: गावस्कर

भारतीय कुश्ती के लिये निराशाजनक रहा साल 2024, ओलंपिक में टूटा विनेश का दिल

विराट कोहली बने खुद के दुश्मन, बार-बार एक ही गलती पड़ रही भारी, देखें चौकाने वाले आंकड़े

अमेरिका, इंग्लैंड, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया ने पहले खो-खो विश्व कप में हिस्सा लेने की पुष्टि की

रोहित शर्मा रिटायरमेंट लो, लगातार फ्लॉप देख कप्तान साहब की सोशल मीडिया पर फैंस ने ली क्लास

सभी देखें

नवीनतम

Gabba Test : बारिश ने भारतीय टीम को बचाया, तीसरा मैच हुआ ड्रॉ

आस्ट्रेलिया ने पारी की घोषणा का साहसिक फैसला लिया, भारत को 275 रन का लक्ष्य

जोश हेजलवुड पिंडली की चोट के कारण तीसरे टेस्ट से हुए बाहर

क्या गंभीर और नायर भारतीय बल्लेबाजों को तकनीकी खामियों से छुटकारा दिला सकतें है?

SA20 के तीसरे सत्र में कमेंट्री करेंगे उथप्पा

अगला लेख