Festival Posters

INDvsAUS Gabba Test Draw होने पर यह बोले दोनों कप्तान, अब होगा घमासान

आत्मविश्वास के साथ मेलबर्न जायेंगे, रोहित ने निचले क्रम के जुझारूपन की तारीफ की

WD Sports Desk
बुधवार, 18 दिसंबर 2024 (14:05 IST)
आस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्षाबाधित तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहने के बाद निचले क्रम के बल्लेबाजों के जुझारूपन की तारीफ करते हुए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बुधवार को कहा कि इससे उनकी टीम में बाकी दो मैचों के लिये आत्मविश्वास जागा है।पांच मैचों की श्रृंखला 1 . 1 से बराबर है। अगला टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जायेगा।

रोहित ने मैच के बाद कहा ,‘‘ मैच में बार बार बारिश से बाधा होना अच्छा नहीं था लेकिन श्रृंखला में 1 . 1 से बराबरी के साथ मेलबर्न जाने से हमारा आत्मविश्वास बढा है।’’उन्होंने कहा ,‘‘ चौथे दिन लंच के बाद हम जिस स्थिति में थे, किसी को तो जिम्मेदारी लेनी ही थी। मौसम को देखते हुए हमें पता था कि मैच पूरा नहीं होगा।’’

ALSO READ: Gabba Test : बारिश ने भारतीय टीम को बचाया, तीसरा मैच हुआ ड्रॉ

केएल राहुल के 84 रन के बाद रविंद्र जडेजा ने 77 रन की पारी खेली । इसके बाद आकाश दीप (31) और जसप्रीत बुमराह (नाबाद 10) ने आखिरी विकेट के लिये 47 रन की साझेदारी करके भारत को फॉलोआन से बचाया।रोहित ने कहा ,‘‘ जडेजा और राहुल की तारीफ करनी होगी। इसके बाद आकाश दीप और बुमराह ने जो जुझारूपन दिखाया, उसे देखकर अच्छा लगा।’

उन्होंने कहा ,‘‘गेंदबाजी में बुमराह ने शानदार प्रदर्शन किया । आकाश दीप काफी जुनूनी क्रिकेटर है और हमेशा योगदान देना चाहता है। अभी वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नया है लेकिन उसने नेट्स पर काफी मेहनत की है। उसकी मदद करने के लिये टीम में लोग हैं।’’

ALSO READ: फॉलोआन बचाने के बाद गाबा पर बालकनी में भारतीय खिलाड़ियों का जश्न क्या सही था?

वहीं आस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने बारिश के खलल पर निराशा जताते हुए कहा ,‘‘हम 2 . 1 नतीजा चाहते थे लेकिन मौसम का कुछ कर नहीं सकते। हमने बड़ा स्कोर बनाया और पूरे मैच में दबाव बनाये रखा।’’उन्होंने कहा ,‘‘ स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड की पारियां शानदार थी। स्कार्ट को विकेट मिले और लियोन ने भी अच्छा गेंदबाजी की। हर विभाग में हमारा प्रदर्शन अच्छा रहा। अब मेलबर्न टेस्ट का इंतजार है।’’ (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

14 साल के वैभव सूर्यवंशी बने बिहार रणजी टीम के उपकप्तान

23 साल के हर्षित राणा पर झूठे आरोप लगाना शर्मनाक, गंभीर का श्रीकांत पर पलटवार

इंडोनेशिया से हारने के बाद भी भारत को BWF विश्व जूनियर मिश्रित टीम चैंपियनशिप में मिला एतिहासिक कांस्य पदक

स्मृति मंधाना ने एक साल में 1,000 रन बनाकर इतिहास रचा, वनडे में 5,000 का आंकड़ा पार किया

ग्लेन मैक्सवेल हमेशा बने हैं इस भारतीय स्पिनर के शिकार, अब BBL में होगा मुकाबला

अगला लेख