रोहित ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत 2007 में की थी। आज साल 2007 में उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ टीम में शामिल किया गया था। तब किसी को अंदाजा भी नहीं होगा कि रोहित हर प्रारुप में टीम इंडिया के कप्तान बन जाएंगे।इस सीरीज में तो हालांकि रोहित के बारे में खास चर्चा नहीं हुई लेकिन इसके बाद हुए टी-20 विश्वकप में उन्होंने अपने जौहर दिखाए।in my favourite jersey pic.twitter.com/ctT3ZJzbPc
— Rohit Sharma (@ImRo45) June 23, 2022
रोहित ने कहा, “सभी क्रिकेट प्रेमियों, प्रशंसकों और आलोचकों, टीम के लिये आपका प्रेम और समर्थन ही हमें उन बाधाओं के पार पहुंचाता है जो हमारे सामने आती हैं।”इंग्लैंड के खिलाफ एजबैस्टन में एक जुलाई से शुरू होने वाले टेस्ट मैच से पहले रोहित गुरुवार को शुरू होने वाले चार दिवसीय अभ्यास मैच में लीसेस्टरशायर के खिलाफ भारत की अगुवाई करेंगे।years in international cricket & going strong.
— BCCI (@BCCI) June 23, 2022
Way to go, @ImRo45.
What are your special memories of the #TeamIndia Captain pic.twitter.com/iNp8bMe91h