सचिन और सहवाग की 'एलीट सूची' में अब रोहित शर्मा

Webdunia
रविवार, 20 अक्टूबर 2019 (16:24 IST)
रांची। भारतीय क्रिकेट स्टार ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट में भारत के लिए पहली पारी में दोहरा शतक जड़ते हुए नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया, उनके टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है। इसी के साथ वे पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ों सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग की एलीट लिस्ट (Elite List) में शामिल हो गए हैं।

रोहित ने अपने करियर के 30वें टेस्ट मैच में 249 गेंदों में 28 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 200 रन बनाए। उन्होंने मैच के दूसरे दिन भारत की पहली पारी में 255 गेंदों में 28 चौकों और 6 छक्कों की मदद तथा 83.13 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट से कुल 212 रनों की जबरदस्त पारी खेलते हुए भारत को मुश्किल स्थिति से भी उबारा।

32 वर्षीय बल्लेबाज़ के करियर का यह छठा और टेस्ट क्रिकेट में पहला दोहरा शतक है। इसी के साथ वे पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ों सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग की एलीट लिस्ट में शामिल हो गए हैं जिन्होंने टेस्ट और वनडे दोनों प्रारूपों में दोहरे शतक बनाए हैं।

मुंबई के रोहित ने वनडे प्रारूप में 3 दोहरे शतक जड़े हैं। रोहित ने मैच के पहले दिन भारत को 39 रन पर 3 विकेट की मुश्किल स्थिति से निकालते हुए अजिंक्य रहाणे (115 रन) के साथ चौथे विकेट के लिए 267 रन की दोहरी शतकीय साझेदारी भी खेली।

रहाणे ने 192 गेंदों में 17 चौकों और एक छक्के की मदद से अपना 11वां टेस्ट शतक बनाया जो घरेलू मैदान पर 3 वर्ष बाद टेस्ट में उनका शतक भी है। उन्होंने आखिरी बार 3 अंकों का आंकड़ा वर्ष 2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया था।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख