रोस टेलर नहीं पचा पा रहे हैं वनडे सीरीज में 3-0 की हार को

Webdunia
मंगलवार, 29 जनवरी 2019 (15:38 IST)
माउंट माउंगानुइ। न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रोस टेलर ने कहा कि लगातार तीन मैचों में हार को पचाना आसान नहीं है लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि उनकी टीम कहीं बेहतर भारतीय टीम की ऑलराउंड क्षमता की बराबरी नहीं कर सकी। भारत ने सोमवार को तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 3-0 की विजयी बढ़त बना ली।
 
टेलर ने कहा कि 3-0 की हार को पचाना मुश्किल है, लेकिन हमें भारतीयों को श्रेय देना होगा। तीनों मैचों में वे कहीं अधिक बेहतर थे। भारत ने लंबे समय तक हमें दबाव में रखा और अहम मौकों पर विकेट हासिल किए। टेलर ने न्यूजीलैंड के लिए 106 गेंद में सर्वाधिक 93 रन बनाए। उन्होंने कहा कि उनकी टीम बाकी बचे दो मैचों में बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करेगी।
 
टेलर के मुताबिक अभी दो और मैच खेले जाने हैं। श्रृंखला गंवाने के बावजूद काफी कुछ बचा है। टीम के रूप में हैमिल्टन (चौथे मैच का स्थल) हमारे लिए भाग्यशाली रहा है। हमें अपना काम करना होगा और उम्मीद करते हैं कि अंतिम दो मैचों में हम वापसी करेंगे।
 
दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा कि हमें खेल के सभी विभागों में बेहतर प्रदर्शन करना होगा। उम्मीद करते हैं कि अंतिम दो मैचों में हम कुछ प्रतिष्ठा वापस हासिल करने में सफल रहेंगे। न्यूजीलैंड ने अंतिम दो मैचो के लिए अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं। इस बारे में पूछने पर टेलर ने कहा, विश्व कप काफी दूर नहीं है लेकिन अब भी टीम संयोजन पर काम करना बाकी है। नए खिलाड़ी आ रहे हैं और उम्मीद करते हैं कि वे टीम को नई धार देंगे।
 
भारत के अंतिम दो मैचों के लिए कप्तान विराट कोहली को आराम देने पर टेलर ने कहा, विराट कोहली का विकल्प ढूंढना काफी मुश्किल है। वह प्रेरणादायी कप्तान है लेकिन मुझे यकीन है कि वे विश्व कप के लिए संयोजन ढूंढने का प्रयास कर रहे हैं। इससे नए खिलाड़ी को मौका मिलेगा।
 
टेलर इस नजरिए से सहमत हैं कि हार्दिक पांड्या भारतीय टीम के लिए काफी अहम हैं। टीवी शो के दौरान महिलाओं के प्रति विवादास्पद टिप्पणी करने पर लगा निलंबन हटाए जाने के बाद पांड्या ने अंतिम एकादश में वापसी की। टेलर ने कहा, वह भारतीय टीम में काफी संतुलन लेकर आते हैं। उन्होंने तीसरे वनडे में 2 विकेट लेने के अलावा एक बेहतरीन कैच भी लपका।  
 
कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल का सामना करने के बारे में पूछने पर टेलर ने कहा, आपको धैर्य रखना होगा और स्वीकार करना होगा कि वे अच्छी गेंद करेंगे। आप बाद में विकेट बचे होने पर भरपाई कर सकते हो और हमने ऐसा करने का प्रयास किया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख