स्कॉटलैंड का मुन्से नाबाद शतक, स्कॉटलैंड ने नीदरलैंड्‍स को 58 रनों से हराया

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 16 सितम्बर 2019 (00:14 IST)
डबलिन। जॉर्ज मुन्से के नाबाद शतक (127) रनों की बदौलत स्कॉटलैंड ने सोमवार को आयरलैंड त्रिकोणीय टी-20 सीरीज के दूसरे मैच में नीदरलैंड्‍स को 58 रनों से हरा दिया। मुन्से ने अपनी पारी में 14 छक्कों की बारिश की। स्कॉटलैंड ने स्कॉटलैंड ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 252 रन बनाए थे, जबकि नीदरलैंड्‍स की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 194 रन ही बना सकी। सबसे ज्यादा 96 रन कप्तान पीटर सेलेर ने बनाए।

स्कॉटलैंड ने तूफानी शुरुआत करके नीदरलैंड्‍स के गेंदबाजों के धुर्रे बिखेर दिए। सलामी जोड़ी के रूप में कप्तान काइल कोएट्जर और जॉर्ज मुन्से मैदान पर उतरे और उन्होंने रनों की बरसात करके दर्शकों का दिल जीत लिया। 
 
स्कॉटलैंड की सलामी जोड़ी किस तरह नीदरलैंड्‍स के गेंदबाजों पर हावी थी, इसका पता यहीं से चलता है कि टीम ने 10 ओवर में ही स्कोर को 116 रनों पर पहुंचा दिया था।

बाद के 10 ओवरों में भी स्कॉटलैंड के बल्लेबाज हावी रहे और उन्होंने 136 रन ठोंक दिए। स्कॉटलैंड के कप्तान काइल कोएट्जर (89) के रूप में जब पहला विकेट गिरा, तब स्कोर 15.1 ओवर में 200 रन था। काइल ने 50 गेंदों का सामना किया और 11 चौकों के अलावा 5 छक्के उड़ाए। 
 
इकल लेसेक (0) और रिची बेरिंगटन (22) आउट होने वाले अन्य स्कॉटिश बल्लेबाज रहे। नीदरलैंड्‍स की ओर से तीनों विकेट शेन स्नैटर ने 42 रन देकर लिए। 127 रनों पर नाबाद रहने वाले जॉर्ज मुन्से ने 56 गेंदों का सामना किया और 5 चौकों के अलावा 14 छक्के जड़े।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख