दक्षिण अफ्रीका ने आखिरी टी-20 और सीरीज 3-2 से जीती

Webdunia
रविवार, 4 जुलाई 2021 (19:32 IST)
सेंट जॉर्ज। क्विंटन डी कॉक (60) के एक और शानदार अर्धशतक तथा एडन मारक्रम (70) के साथ दूसरे विकेट के लिए 128 रनों की जबरदस्त साझेदारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने मेजबान वेस्टइंडीज को पांचवें और निर्णायक टी-20 मुकाबले में शनिवार को 25 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज 3-2 से जीत ली।

दक्षिण अफ्रीका ने इससे पहले 2 टेस्टों की सीरीज 2-0 से जीती थी और अब उसने टी-20 सीरीज भी अपने नाम कर ली है। दक्षिण अफ्रीका ने 20 ओवर में चार विकेट पर 168 रन बनाए जबकि विंडीज की टीम नौ विकेट पर 143 रन ही बना सकी।

विंडीज के लिए ओपनर एविन लुइस ने 34 गेंदों में पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से 52 रन, शिमरॉन हेटमायर ने 31 गेंदों में एक चौके और दो छक्कों की मदद से 33 रन और निकोलस पूरन ने 14 मात्र गेंदों में दो छक्के लगाते हुए 20 रन बनाए। लेकिन मेजबान टीम अंत में लक्ष्य से काफी दूर रह गई।

दक्षिण अफ्रीका की तरफ से लुंगी एनगीटी ने 32 रन पर तीन विकेट, कैगिसो रबाडा ने 24 रन पर दो विकेट, वियान मुल्डर ने 31 रन पर दो विकेट और तबरेज शम्सी ने चार ओवर में मात्र 11 रन देकर एक विकेट लिया। मारक्रम को प्लेयर ऑफ द मैच और तबरेज शम्सी को प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिला।

इससे पहले डी कॉक ने 42 गेंदों पर 60 रन में चार चौके और दो छक्के लगाए, जबकि मारक्रम ने 48 गेंदों पर 70 रन में तीन चौके और चार छक्के लगाए। डेविड मिलर ने 16 गेंदों पर नाबाद 18 रनों का योगदान दिया। दक्षिण अफ्रीका ने इस तरह जीत के साथ अपना कैरेबियाई दौरा समाप्त किया।(वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख