श्रीलंका दौरा पाक क्रिकेट के लिए अच्छा संकेत : इमरान खान

Webdunia
रविवार, 29 अक्टूबर 2017 (17:55 IST)
कराची। अपने जमाने के दिग्गज क्रिकेटर इमरान खान और जावेद मियांदाद ने श्रीलंकाई टीम के टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के लिए लाहौर आने को पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी के लिए अच्छा संकेत बताया।
 
इमरान ने टेलीविजन चैनल से कहा कि श्रीलंकाई टीम को लाहौर में देखकर मुझे बहुत खुशी हुई। उनका दौरा हमारी क्रिकेट के लिए बहुत महत्वपूर्ण है और उम्मीद है कि इसके बाद अन्य टीमें भी पाकिस्तान दौरे पर आएंगी।

श्रीलंका पिछले 8 वर्षों में पाकिस्तान का दौरा करने वाली पहली शीर्ष अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम है। श्रीलंकाई टीम पर मार्च 2009 में आतंकी हमले के बाद विदेशी टीमों ने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान दौरा करना बंद कर दिया था।
 
पाकिस्तान के एक अन्य पूर्व कप्तान मियांदाद ने कहा कि श्रीलंका का यह दौरा पाकिस्तान क्रिकेट के लिए काफी अच्छा साबित होगा। मेरा मानना है कि इससे पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के दरवाजे भी खुल जाएंगे। पूर्व तेज गेंदबाज और कप्तान वसीम अकरम ने कहा कि उन्हें देश के युवा खिलाड़ियों के लिए खुशी है।
 
उन्होंने कहा कि हम भाग्यशाली थे कि हमें अपने दर्शकों के सामने काफी क्रिकेट खेलने को मिली लेकिन वर्तमान खिलाड़ियों को लेकर मुझे बुरा लगता है कि उन्हें अपने मैदान पर और दर्शकों के सामने खेलने का मौका नहीं मिला। अब यह बदल रहा है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या

अगला लेख