मैच फीस में पारदर्शिता न रखने के कारण सभी 24 श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने नहीं साइन किया अनुबंध

Webdunia
शनिवार, 22 मई 2021 (18:41 IST)
कोलंबो: श्रीलंका के मौजूदा सभी 24 खिलाड़ियों ने अनुबंध श्रेणियों को आवंटित करने के तरीके में पारदर्शिता की कमी होने का हवाला देते हुए श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) की ओर से उनके सामने पेश किए गए केंद्रीय अनुबंध को साइन करने से इनकार कर दिया है। खिलाड़ियों ने अपने कानूनी प्रतिनिधि की ओर से जारी बयान में उनके प्रस्तावित वेतन का विवरण सार्वजनिक किए जाने पर भी हैरानी और निराशा जताई है।
 
प्रस्तावित अनुबंध योजना से जिन सीनियर खिलाड़ियों के मूल वेतन पर सबसे ज्यादा असर पड़ा था, उनसे नए वेतनमान के खिलाफ विरोध से पीछे हटने की उम्मीद की गई थी, लेकिन अब यहां सभी 24 खिलाड़ियों, जिन्हें नए अनुबंध की पेशकश की गई है, ने अनुबंध का विरोध किया है।
 
खिलाड़ियों की तरफ से जारी बयान में अटॉर्नी निशान सिडनी प्रेमथिरत्ने ने कहा, “ खिलाड़ी अनुचित और गैर-पारदर्शी अनुबंधों पर हस्ताक्षर करने के लिए सहमत नहीं हैं और वह श्रीलंका क्रिकेट से खिलाड़ियों को बंदूक की नोक पर न रखने या खिलाड़ियों को अल्टीमेटम न देने का आग्रह करते हैं। ”
 
समझा जाता है कि नए अनुबंध साइन करने के लिए खिलाड़ियों को तीन जून तक का समय दिया गया है, जबकि खिलाड़ी एसएलसी की तरफ से लागू की गई नई प्रणाली में पारदर्शिता की मांग कर रहे हैं, जो कथित तौर पर 2019 के बाद से प्रदर्शन को 50 प्रतिशत, खिलाड़ी फिटनेस को 20 प्रतिशत और नेतृत्व, पेशेवर रवैये और भविष्य में खेलने और अनुकूलन क्षमता के लिए प्रत्येक खिलाड़ी को 10 प्रतिशत महत्व देती है। खिलाड़ियों का कहना है कि उन्हें पता ही नहीं है कि उन्होंने इस मानदंड पर कितना स्कोर किया है। उनके स्कोर को उनके सामने पेश किया जाना चाहिए।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Mumbai Indians : 5 बार की चैंपियन मुंबई 5 मैच जीतने के लिए तरसी, जानिए 5 कारण

PCB चीफ का बड़ा ऐलान, विश्वकप जीते तो हर पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलेगा करोड़ों से

BCCI Press Conference : विराट कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में चिंता करने वाले लोगों को चयनकर्ता ने दिया करारा जवाब

MS Dhoni ने CSK के इस खिलाड़ी के लिए निभाया है एक पिता का रोल

हार्दिक पंड्या के T20 World Cup में उपकप्तान होने से खुश नहीं है इरफान पठान

गुजरात के खिलाफ बारिश से मैच धुला तो प्लेऑफ में पहुंची हैदराबाद

हैदराबाद और गुजरात मैच हुआ रद्द, दिल्ली, लखनऊ प्लेऑफ से हुए बाहर

जीत के साथ IPL 2024 से विदा लेना चाहेंगे मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जाइंट्स

गेंद और बल्ले के साथ सैम बहादुर निभा रहे हैं पंजाब की कप्तानी भी

T20I World Cup में कर्नाटक का डेयरी कंपनी नंदिनी बनी स्कॉटलैंड टीम की स्पॉंसर

अगला लेख