स्मिथ के नाबाद 91 रनों की पारी से ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हराया

Webdunia
शुक्रवार, 10 मई 2019 (23:25 IST)
ब्रिसबेन। कमबैक क्रिकेटर स्टीव स्मिथ की नाबाद 91 रनों की धुआंधार पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड एकादश के खिलाफ शुक्रवार को आईसीसी विश्व कप से पूर्व अपने आखिरी अभ्यास मैच में डकवर्थ लुईस नियम से 16 रनों से जीत दर्ज कर ली।
 
ऑस्ट्रेलियाई टीम 30 मई से इंग्लैंड एंड वेल्स में शुरू होने वाले आईसीसी विश्व कप में अपने खिताब का बचाव करने उतरेगी। न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में विल यंग की 111 रनों की शतकीय पारी की मदद से 9 विकेट पर 286 रन बनाए थे। हालांकि बारिश से प्रभावित मैच में ऑस्ट्रेलिया एकादश को 44 ओवरों में 233 रनों का लक्ष्य मिला जिसके जवाब में उसने 5 विकेट पर 248 रन बनाकर जीत अपने नाम कर ली।
 
बॉल टैम्परिंग में 12 महीने का निलंबन झेलने के बाद ऑस्ट्रेलिया की विश्व कप टीम का हिस्सा बनाए गए पूर्व कप्तान स्मिथ ने ऑस्ट्रेलियाई जर्सी में जबरदस्त वापसी करते हुए 108 गेंदों में 10 चौकों की मदद से नाबाद 91 रन बनाए। इससे पहले उन्होंने ब्रिसबेन में 3 मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में भी नाबाद 89 रन बनाए थे, हालांकि उसे पूर्ण अंतरराष्ट्रीय सीरीज का दर्जा नहीं था।
 
हालांकि आईपीएल के शीर्ष स्कोरर रहे डेविड वॉर्नर एक बार फिर फ्लॉप रहे और ओपनिंग में 2 रन बनाकर आउट हो गए। ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने 6ठे नंबर पर खेलते हुए 48 गेंदों में 6 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 70 रनों की बेहतरीन पारी खेली।
 
न्यूजीलैंड के लिए यंग ने लगातार दूसरा शतक ठोका और 108 गेंदों में 13 चौके और 3 छक्के लगाकर 111 रनों की बेहतरीन पारी खेली। 26 साल के यंग न्यूजीलैंड की विश्व कप टीम का हिस्सा नहीं हैं। उनके अलावा ओपनर जॉर्ज वर्कर ने 59 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पैट कमिंस ने 32 रनों पर सर्वाधिक 4 विकेट निकाले।
 
ऑस्ट्रेलियाई टीम साउथम्पटन में इंग्लैंड और श्रीलंका के खिलाफ इस माह के आखिरी में 2 अभ्यास मैच खेलेगी। विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया ब्रिस्टल में 1 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

गौतम गंभीर ने अश्विन से कहा अगर Fair Play Award चाहिए तो कृपया मुझसे दूर रहें

MS Dhoni के मॉनस्टरस छक्के की मदद से जीती RCB, थाला ही बने बेंगलुरु की जीत की वजह

RCB vs CSK : जीत के बाद विराट कोहली की '1 पर्सेंट चांस' की थ्योरी हुई वायरल

धोनी को पिता मानने वाले पथिराना की चमकी किस्मत, LPL में करोड़ों में बिके

BCCI महेंद्र सिंह धोनी और स्टीफन फ्लेमिंग के बीच में क्या खिचड़ी पक रही है??

जस्टिन लैंगर ने यह कह कर बता दिया वह नहीं है टीम इंडिया के कोच की दौड में

धोनी को पिता मानने वाले पथिराना की चमकी किस्मत, LPL में करोड़ों में बिके

IPL Bidding में RCB द्वारा चुने जाने से पहले क्रिकेट छोड़ने का मन बना रहा था यह स्पिनर

IPL Playoffs से पहले सनराइज़र्स हैदराबाद के क्लासेन कीपर का फॉर्म में आना है टीम के लिए बड़ी खुशखबरी

BCCI महेंद्र सिंह धोनी और स्टीफन फ्लेमिंग के बीच में क्या खिचड़ी पक रही है??

अगला लेख