बुमराह से लेकर कोहली तक, पूरी टीम इंडिया का होगा हेडिंग्ले में डेब्यू

Webdunia
सोमवार, 23 अगस्त 2021 (10:54 IST)
लीड्स: विराट कोहली की अगुआई में टीम इंडिया मेजबान इंग्‍लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्‍ट मैच के लिए लीड्स पहुंच गई है।भारतीय टीम ने हेडिंग्ले के नेट्स पर अभ्‍यास शुरू कर दिया। पहले दिन अभ्‍यास सत्र में सभी शीर्ष खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। 5 मैचों की सीरीज के तीसरे टेस्ट के लिए लीड्स पहुंचने के बाद टीम ने एक पल का भी आराम नहीं किया और तुरंत बाद अभ्यास शुरू किया।
 
लॉर्ड्स में दूसरे टेस्ट में 151 रन की जीत के साथ भारत सीरीज में 1-0 से आगे चल रहा है। पहला मैच बारिश के कारण ड्रॉ हो गया था। कप्तान विराट कोहली, उप कप्तान अजिंक्य रहाणे और सीनियर सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से लेकर जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की तेज गेंदबाजी जोड़ी के अलावा रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की स्पिन जोड़ी ने नेट्स पर पसीना बहाया।
 
कोहली सहित पूरी टीम का डेब्‍यू
 
विकेटकीपर ऋषभ पंत ने भी अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया। कोहली की नजरें लीड्स टेस्ट में जीत के साथ सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त लेने पर टिकी हैं। कोहली सहित पूरी टीम इंडिया 25 अगस्‍त को हेडिंग्‍ले टेस्‍ट में डेब्‍यू करेगी। हर किसी के लिए ये मुकाबला काफी खास होगा। इस मैदान पर सभी खिलाड़ी नए होंगे।
 
भारत ने हेडिंग्ले में पिछला टेस्ट 2002 में खेला था और मौजूदा टीम के किसी खिलाड़ी को इस मैदान पर टेस्ट खेलने का अनुभव नहीं है।तीसरा टेस्ट बुधवार से शुरू होगा।भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने टीम के यहां पहुंचने पर ट्वीट किया कि लीड्स के हेडिंग्ले स्टेडियम में आपका स्वागत है। इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट का आयोजन स्थल।

<

Turning the heat  at Headingley #TeamIndia  | #ENGvIND pic.twitter.com/cxNjZFIqh0

— BCCI (@BCCI) August 22, 2021 >
2002 के टेस्ट में यह हुआ था
 
साल 2002 के टेस्ट में भारत ने टॉस जीतकर बहुत ही बहादुरी दिखाते हुए पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया था। इससे पहले लॉर्ड्स टेस्ट भारत हार चुका था। लेकिन हरी पिच पर भारत को बल्लेबाजी करने से कोई गुरेज नहीं था। 
 
 ऐसा प्रतीत हो रहा था कि भारतीय बल्लेबाज किसी एशियाई पिच पर खेल रहे हैं। भारतीय बल्लेबाजी क्रम की त्रिमूर्ति सचिन तेंदुलकर (193) ,राहुल द्रविड़(148) और सौरव गांगुली (128) तीनों के ही शतक के बदौलत भारत ने 8 विकेट पर 628 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी। 
 
इसके बाद इंग्लैंड की पहली पारी 273 रनों पर सिमट गई और कप्तान सौरव गांगुली ने इंग्लैंड को फॉलोऑन खिलाया। इसके बाद इंग्लैंड की दूसरी पारी भी 309 रनों पर सिमट गई। भारत यह मैच पारी और 46 रनों से जीतने में कामयाब हुआ था। 
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया