लाबुशेन के शानदार शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया मजबूत, न्यूजीलैंड लड़खड़ाया

Webdunia
शुक्रवार, 13 दिसंबर 2019 (22:56 IST)
पर्थ। जबरदस्त फॉर्म में चल रहे मार्नस लाबुशेन (143) के शानदार शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दिन रात्रि टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को 4 विकेट पर 248 रन से आगे खेलते हुए पहली पारी में 416 रन का विशाल स्कोर बनाया जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने स्टम्प्स तक अपने 5 विकेट 109 रन पर खो दिए। 
 
न्यूजीलैंड अभी पहली पारी में 307 रन से पीछे है जबकि उसके 5 विकेट बाकी हैं। तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने 11 ओवर में 31 रन पर 4 विकेट लेकर कीवी पारी को झकझोर दिया। कप्तान केन विलियम्सन ने 70 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 34 रन बनाए जबकि रॉस टेलर 86 गेंदों में 8 चौकों के सहारे 66 रन बनाकर क्रीज पर है। 
 
स्टार्क ने टॉम लाथन (0), विलियम्सन (34), हेनरी निकोल्स (7) और नील वेगनर (0) को आउट किया जबकि जोश हेजलवुड ने जीत रावल (1) का विकेट लिया। स्टम्प्स तक टेलर के साथ विकेटकीपर बी जे वाटलिंग खाता खोले बिना क्रीज पर थे। 
 
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट पर 248 रन और लाबुशेन ने 110 रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। लाबुशेन ने 240 गेंदों पर 18 चौकों और एक छक्के की मदद से 143 रन बनाए। ट्रेविस हैड ने 56, कप्तान टिम पेन 39, पैट कमिंस ने 20 और स्टार्क ने 30 रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउदी ने 93 रन पर 4 विकेट और वेगनर ने 92 रन पर 4 विकेट लिए।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख