1.5 साल, 16 पारियों बाद खत्म हुआ स्टीव स्मिथ के टेस्ट शतक का इंतजार

Webdunia
शुक्रवार, 8 जुलाई 2022 (22:20 IST)
गाले:ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ (109 नाबाद) और मार्नस लाबुशेन (104) के शतकों की बदौलत श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार को पांच विकेट के नुकसान पर 298 रन का मजबूत स्कोर बना लिया।गौरतलब है कि जनवरी 2021 के बाद से ही स्टीव स्मिथ अपने शतक का इंतजार कर रहे थे। उनको कुल 16 पारियों का इंतजार करना पड़ा।

ऑस्ट्रेलिया के पहले दिन के नायक स्मिथ रहे जिन्होंने अपना 28वां टेस्ट शतक लगाया। स्मिथ 212 गेंदों की अपनी पारी में 14 चौके लगाकर 109 रन पर नाबाद हैं। 87 मैच खेल चुके स्मिथ ने अपना पिछला अंतरराष्ट्रीय टेस्ट शतक जनवरी 2021 में जड़ा था।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का विकेट जल्दी गंवा दिया। वॉर्नर महज पांच रन बनाकर कसुन रजिता की गेंद पर बोल्ड हो गये। उनके साथी उस्मान ख्वाजा ने 77 गेंदों पर चार चौकों के साथ 37 रन बनाये।

दोनों सलामी बल्लेबाजों के पवेलियन लौटने के बाद रैंक टर्नर पिच पर स्मिथ-लाबुशेन की जोड़ी ने मोर्चा संभालकर 134 रन की साझेदारी की। दोनों ने रमेश मेंडिस और प्रभात जयसूर्या की सटीक गेंदबाजी का संयम से जवाब दिया।

चाय से ठीक पहले आउट हुए लाबुशेन ने 156 गेंदों पर 12 चौकों के साथ 104 रन बनाये। लाबुशेन के बाद ट्रेविस हैड (12) और केमरन ग्रीन (4) भी जल्दी आउट हो गये, लेकिन विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने पारी को संभाला और दिन का खेल समाप्त होने तक स्मिथ के साथ 46 रन की साझेदारी की। स्मिथ 109 रन बनाकर और कैरी 16 रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद हैं।

स्पिन गेंदबाजी के लिये मददगार विकेट पर ऑस्ट्रेलिया ने आक्रामक रवैया के साथ पहले दिन पांच विकेट गंवाकर 298 रन जोड़ लिये हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कोहली को मुश्किलों से उबरने के लिए सिडनी में तेंदुलकर की 241 रन की पारी को देखना चाहिए: गावस्कर

भारतीय कुश्ती के लिये निराशाजनक रहा साल 2024, ओलंपिक में टूटा विनेश का दिल

विराट कोहली बने खुद के दुश्मन, बार-बार एक ही गलती पड़ रही भारी, देखें चौकाने वाले आंकड़े

अमेरिका, इंग्लैंड, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया ने पहले खो-खो विश्व कप में हिस्सा लेने की पुष्टि की

रोहित शर्मा रिटायरमेंट लो, लगातार फ्लॉप देख कप्तान साहब की सोशल मीडिया पर फैंस ने ली क्लास

सभी देखें

नवीनतम

नीतिश रेड्डी: एक मध्यमवर्गीय परिवार के बलिदान की मिसाल

बुमराह की तूफानी गेंदबाजी के बाद ऑस्ट्रेलिया का निचला क्रम चमका, भारत पर 333 रन की बढ़त बनाई

शांति और विनम्रता के प्रतीक हैं गुकेश: प्रधानमंत्री मोदी

नीतिश रेड्डी को 25 लाख रुपए का नकद पुरस्कार देगा आंध्र क्रिकेट संघ

आखिरी विकेट बना सिरदर्द, ऑस्ट्रेलिया को मिली 333 रनों की लीड

अगला लेख