टेस्ट रैंकिंग में कोहली को फायदा, रहाणे को हुआ यह नुकसान...

Webdunia
बुधवार, 22 नवंबर 2017 (08:26 IST)
दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 50 शतक पूरे कर चुके भारतीय कप्तान और रन मशीन विराट कोहली आईसीसी की ताजा टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में एक स्थान उठकर ऊपर पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। लोकेश राहुल आठवें स्थान पर बरकरार हैं लेकिन अजिंक्य रहाणे चार स्थान गिरकर 14वें स्थान पर खिसक गए हैं। 
 
 
भुवनेश्वर ने आठ स्थान की लंबी छलांग लगाई है और अब वह अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 29वीं रैंकिंग पर पहुंच गए हैं लेकिन पहले टेस्ट में मात्र दो ओवर डालने वाले लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा गेंदबाजों की सूची में एक स्थान गिरकर तीसरे नंबर पर खिसक गए है।
 
विराट ने श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता में ड्रॉ रहे पहले टेस्ट मैच में भारत की दूसरी पारी में नाबाद शतक जमाया था जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनका 50वां शतक था। विराट अपनी इस पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वार्नर को अपदस्थ कर पांचवें नंबर पर पहुंच गए। विराट के अब 817 रेटिंग अंक हो गए हैं। चेतेश्वर पुजारा चौथे स्थान के साथ शीर्ष भारतीय बल्लेबाज बने हुए हैं।
 
वनडे और ट्वंटी 20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट दोनों में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज विराट ने इस मैच में नाबाद 104 रन बनाए थे। दूसरी पारी शतक से चूकने वाले सलामी बल्लेबाज शिखर धवन दो पायदान ऊपर उठकर 28वें स्थान पर पहुंच गए हैं। 
 
तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने ईडन गार्डन में दोनों पारियों में कुल आठ विकेट लेने के शानदार प्रदर्शन की बदौलत आठ स्थान की लंबी छलांग लगाई है और अब वह अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 29वीं रैंकिंग पर पहुंच गए हैं। ईडन में ही शानदार प्रदर्शन करने वाले दूसरे भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की रैंकिंग में भी एक स्थान का सुधार हुआ है और अब वह 18वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
 
ईडन में स्पिनरों के पास करने के लिए कुछ नहीं था तो उनकी रैंकिंग में गिरावट आना स्वाभाविक था और मैच में मात्र दो ओवर डालने वाले जडेजा को इसका नुकसान उठाना पड़ा। जडेजा के पास श्रीलंका के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले गेंदबाजी और ऑलराउंडरों की सूची में शीर्ष पर पहुंचने का मौका था लेकिन वह एक स्थान गिरकर तीसरे नंबर पर खिसक गए। उन्होंने ऑलराउंडरों की रैंकिंग में भी 20 अंक गंवाए। 
 
जडेजा के साथी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन पहले की तरह चौथे स्थान पर बने हुए हैं। इन दोनों स्पिनरों के पास नागपुर और दिल्ली टेस्टों में बहुत कुछ करने के लिए नहीं रहेगा क्योंकि दोनों मैचों में तेज पिचें मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
 
श्रीलंकाई खिलाड़ियों में निरोशन डिकवेला बल्लेबाजों की सूची में तीन पायदान चढ़कर 37वें स्थान पर और ऑफ स्पिनर दिलरूवान परेरा गेंदबाजों की सूची में तीन स्थान उठकर 22वें स्थान पर पहुंच गए हैं। (वार्ता) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मोहम्मद शमी पर होंगी नजरें

Perth Test : बल्लेबाजों के फ्लॉप शो के बाद बुमराह ने भारत को मैच में लौटाया

PR श्रीजेश के मार्गदर्शन में भारतीय टीम जूनियर एशिया कप के लिए ओमान रवाना

IND vs AUS : एक दिन में गिरे 17 विकेट, बुमराह के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हुए ढेर

सहवाग के बेटे आर्यवीर कूच बिहार ट्रॉफी में तिहरे शतक से सिर्फ 3 रन से चुके

अगला लेख