विराट कोहली ने किया Team India के नए कोच के लिए रवि शास्त्री का समर्थन

Webdunia
सोमवार, 29 जुलाई 2019 (22:43 IST)
मुंबई। भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली ने टीम इंडिया के नए कोच के लिए मौजूदा कोच रवि शास्त्री का समर्थन करते हुए कहा है कि रवि भाई को ही कोच बने रहना चाहिए।
 
विराट ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए रवाना होने से पूर्व सोमवार को यहां शास्त्री की मौजूदगी में कहा कि रवि भाई की निगरानी में हमने अच्छा प्रदर्शन किया है। मेरी व्यक्तिगत राय है कि रवि भाई को ही कोच बने रहना चाहिए। फिर भी अगर सीओए कुछ और चाहता है तो मैं कुछ नहीं कह सकता। अगर बीसीसीआई और सीओए मेरी राय मांगेंगे तो मैं रवि भाई के लिए ही कहूंगा।
 
शास्त्री की सराहना करते हुए विराट ने कहा कि टीम में रवि भाई के लिए बहुत सम्मान है। हम बहुत खुश होंगे अगर रवि भाई को जारी रखेंगे। मुझे नहीं पता कि आगे की प्रक्रिया क्या होगी?
 
कोच के रूप में इस कार्यकाल में अपना आखिरी दौरा करने जा रहे शास्त्री ने कहा कि इस विश्व कप में भी हमने शानदार क्रिकेट खेला। ये देखना शानदार था। मैं ड्रेसिंग रूम से देख रहा था और यह बेहतरीन था। अगर आप 18 महीने देखें तो टेस्ट क्रिकेट में हम नंबर 1 हैं और वनडे में नंबर 2 पर हैं। हम फाइनल तक नहीं पहुंचे लेकिन हमारा प्रदर्शन शानदार रहा।
 
शास्त्री का कार्यकाल विश्व कप के बाद समाप्त होना था लेकिन उन्हें 45 दिन का विस्तार दिया गया है और वे इस दौरे तक कोच रहेंगे। विश्व कप विजेता कप्तान और पूर्व भारतीय कोच कपिल देव की अगुआई वाली क्रिकेट सलाहकार समिति टीम इंडिया के नए कोच का चयन करेगी।
 
क्रिकेट सलाहकार समिति में कपिल के अलावा पूर्व भारतीय महिला क्रिकेट कप्तान शांता रंगास्वामी और पूर्व कोच तथा ओपनर अंशुमान गायकवाड़ शामिल हैं। यह समिति भारतीय क्रिकेट टीम के अगले कोच के लिए अगस्त के मध्य में साक्षात्कार लेगी।
 
बीसीसीआई ने कोच के लिए 30 जुलाई तक आवेदन मांगे हैं। ऐसी भी खबरें हैं कि शास्त्री के अपने पद पर बने रहने की उम्मीद है और अब तो उन्हें विराट का साफतौर पर समर्थन मिल गया है।
 
भारतीय टीम के सपोर्ट स्टाफ में शास्त्री के अलावा गेंदबाजी कोच भरत अरुण, बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ और फील्डिंग कोच आर. श्रीधर शामिल हैं। सपोर्ट स्टाफ को विश्व कप के बाद 45 दिन का विस्तार दिया गया है और इसमें वेस्टइंडीज का 3 अगस्त से 3 सितंबर तक का दौरा शामिल है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

IND vs AUS : रोहित तीसरे नंबर पर उतरें, पुजारा ने बताया कैसी होनी चाहिए दूसरे टेस्ट के लिए Playing 11

IND vs AUS : हार के बाद ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, पर्थ का सबसे किफायती गेंदबाज एडिलेड टेस्ट से बाहर

IND vs AUS : मैकस्वीनी पूरी तरह से हैं तैयार, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज का दावा

6,6,6,4,6 हार्दिक पंड्या बने तूफान एक्सप्रेस, 1 ओवर में ठोके 28 रन [VIDEO]

IND vs AUS : शुभमन गिल ने चोट पर खुद दी बड़ी अपडेट, पर्थ टेस्ट में न खेलने का मलाल

अगला लेख