सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की 64 रन की शानदार पारी के बाद कप्तान विराट कोहली की नाबाद 80 रन की पारी से भारत ने शनिवार को यहां पांचवें और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में दो विकेट पर 224 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। भारत ने 2 विकेट खोकर 224 रन बनाए जो इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 में भारत द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है।
यह भारत का इस श्रृंखला में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रयास भी है। श्रृंखला में चौथी बार टॉस गंवाने के बाद भारत को बल्लेबाजी का न्यौता मिला।
टी20 विश्व कप की तैयारियों में जुटी भारतीय टीम सभी परिस्थितियों में सफलता हासिल करना चाहती है और उसने श्रृंखला के निर्णायक मुकाबले में दबाव में बावजूद टी20 अंतरराष्ट्रीय में इंग्लैंड के खिलाफ अपना सबसे बड़ा स्कोर भी खड़ा किया।
टॉस हारने के बाद भारत ने बिना विचलित हुए अपनी योजना पर कार्य करना शुरु किया। पहली बार विराट कोहली और रोहित शर्मा ने बल्लेबाजी की शुरुआत की और पहले 6 ओवर में 60 रन जड़ दिए।जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड ने शुरू के मैचों में अपनी तेज रफ्तार से भारतीयों को परेशान किया था लेकिन रोहित (34 गेंद में 64 रन) और कोहली (52 गेंद में नाबाद 80 रन) ने इनके खिलाफ आक्रामक रवैया अपनाते हुए पहले विकेट के लिये 94 रन की साझेदारी बनायी।
भारत ने सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल को बाहर रखने का फैसला किया ताकि तेज गेंदबाज टी नटराजन के रूप में अतिरिक्त गेंदबाजी विकल्प को अंतिम एकादश में शामिल किया जा सके। राहुल के नहीं खेलने से कोहली ने रोहित के साथ पारी का आगाज करने का फैसला किया जो टीम के लिये काफी बढ़िया साबित हुआ और इन दोनों ने 54 गेंद में 94 रन जोड़े।
इस भागीदारी में रोहित से ज्यादातर रन बटोरे और कोहली दूसरे छोर पर स्ट्रोक्स भरी पारी का लुत्फ उठाते दिखे।
पहले दो मैचों में रोहित को आराम दिया गया था लेकिन वह अगले दो मैचों में कुछ अच्छा नहीं कर सके लेकिन उन्होंने शनिवार को बड़े मैच में अपनी ख्याति के अनुरूप पारी खेली।
रोहित ने अपने पांचों छक्के अपने ट्रेडमार्क शॉट से लगाये। उनके स्ट्रेट ड्राइव्स भी काफी मनोरंजक रहे जिसमें पहले ही ओवर में मार्क वुड पर लगा शॉट था।कोहली ने भी वुड की गेंद को स्टैंड तक पहुंचाया जिसके बाद वह काफी जोश में भर गये।रोहित ने अपना अर्धशतक छक्का लगाकर किया जो बिलकुल भी हैरानी भरा नहीं था। लेकिन इसके बाद वह स्टोक्स की गेंद पर बोल्ड हो गये।
इसके बाद कोहली ने अपनी पारी को खूबसूरत ढंग से आगे बढ़ाया जिसमें उन्हें दूसरे छोर पर सूर्यकुमार का साथ मिला जिन्होंने अपने पदार्पण मैच की लय को यहां भी जारी रखा।मुंबई के इस बल्लेबाज ने लेग स्पिनर आदिल राशिद पर लगातार दो छक्के जड़े। इसके बाद जोर्डन पर लगातार तीन चौके जमाये जिससे इस ओवर में 19 रन बने और तब भारत का स्कोर 12 ओवर में एक विकेट पर 133 रन था।
— ICC (@ICC) March 20, 2021
async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"> >
इस ही बीच कोहली ने भी 36 गेंदो में अपना 27वां और कप्तान के तौर पर 12वां अर्धशतक पूरा कर लिया। विराट कोहली ने 52 गेंदो में 80 रन बनाए जिसमें 7 चौके और 2 छक्के शामिल थे।अंतिम ओवरों में विराट कोहली ने हार्दिक पांड़्या को तेजी से रन बनाने का मौका दिया जो उन्होंने दोनों हाथों से पकड़ा।