विराट कोहली ने बेरेस्टो को छेड़ा और पलट गया मैच, यह घटना रही टर्निंग प्वाइंट (Video)

Webdunia
बुधवार, 6 जुलाई 2022 (11:33 IST)
विराट कोहली की आक्रामकता काबिले तारीफ है लेकिन अब सवाल उठने लगे हैं कि कई बार इसका उलटा असर भी होता है। बेयरस्टॉ को उनके उकसाने का नतीजा सामने है।

मैच जब लगभग अपने आधे मुकाम पर खड़ा था तो विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में एक ऐसी हरकत की जिसका खामियाजा भारत को हार से भुगतना पड़ा।

खासकर यह हरकत विराट कोहली ने तब की जब भारत की पकड़ इंग्लैंड पर पूरी तरह मजबूत थी। शनिवार को इंग्लैंड भारत की पहली पारी में 416 रनों के जवाब में  83 रनों पर 5 विकेट गंवा चुका था।

अगले दिन जब इंग्लैंड जॉनी बेरेस्टो और बेन स्टोक्स के साथ मैदान पर उतरा तो बेरेस्टो बेहद ही धीमी पारी खेल रहे थे। जॉनी बेरेस्टो 79 गेंदो में सिर्फ 13 रन बना पाए थे।

लेकिन चौथे दिन यानि सोमवार को लगभग इतने ही रनों पर अपने 7 विकेट गंवा दिए। 245 पर आउट हुई भारतीय टीम 378 रनों का लक्ष्य इंग्लैंड को दे पाई जो अब भी बहुत बड़ा था। लेकिन ऑलआउट होने के कारण इंग्लैंड को समय ज्यादा मिला।

सलामी बल्लेबाजों ने इंग्लैंड को एक आधार तैयार करके दिया और पहले विकेट के लिए 107 रनों की साझेदारी की। जिन बल्लेबाजों से इंग्लैंड को उम्मीद नहीं थी उन्होंने टीम के जीत के लिए 100 से ज्यादा रन कम कर दिए।

हालांकि टीम ने लगातार 3 विकेट गंवाए जिसमें ओली पोप का भी विकेट था।  चौथे दिन भारत के कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट लेकर इंग्लैंड पर दबाव बनाने की कोशिश की थी लेकिन आखिरी दिन मंगलवार को इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने अंगद के पांव की तरह क्रीज पर डटे रहकर जीत दर्ज की।

बुमराह को छोड़कर समूचा भारतीय आक्रमण इन दोनों के सामने बौना साबित हुआ। इंग्लैंड ने पांचवें दिन 119 रन का लक्ष्य 19 . 4 ओवर में हासिल कर लिया।

कप्तानी छोड़ने के बाद से शानदार बल्लेबाजी कर रहे रूट 142 रन बनाकर नाबाद रहे जो उनका 28वां शतक है। उन्होंने बेयरस्टॉ (नाबाद 114) के साथ 269 रन की अटूट साझेदारी की।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

हार्दिक पंड्या के लिए नहीं हो रही मुश्किलें खत्म, वर्ल्ड कप से पहले लगा एक मैच का Ban

Impact Player Rule ने आल राउंडर से ज्यादा किया गेंदबाजों को प्रभावित: शाहबाज अहमद

Paris Olympics से ठीक पहले ट्रॉयल्स से गुजरना पड़ सकता है इन पहलवानों को

ICC Tournament में भारत से खेलने के मामले में पाकिस्तान मानसिक रूप से पिछड़ जाता है: मिसबाह

Sunil Chhetri Retirement : भारतीय कप्तान ने किया संन्यास का ऐलान, गोल के मामले में Ronaldo और Messi के साथ टॉप पर

IPL Playoff में बैंगलुरू ने बनाई जगह, चेन्नई को नहीं छूने दिया 200 रनों का आंकड़ा

IPL Playoff के लिए बैंगलूरू को चेन्नई को 201 रनों तक रोकने की जरूरत

शीर्ष पर काबिज कोलकाता को हराकर दूसरा स्थान पक्का करना चाहेंगे राजस्थान

CSK vs RCB चेन्नई ने बैंगलूरू के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी (Video)

सुनील गावस्कर ने की रोहित शर्मा की तारीफ, कहा वर्ल्ड कप के लिए अच्छे संकेत

अगला लेख