आखिर में मैंने पूरा जिम्मा गेंदबाजों पर छोड़ दिया था : कोहली

Webdunia
सोमवार, 30 अक्टूबर 2017 (00:30 IST)
कानपुर। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बड़े स्कोर वाले तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में बाद आज यहां कहा कि रोमांच से भरे अंतिम क्षणों में उन्होंने सारा जिम्मा गेंदबाजों के ऊपर छोड़ दिया जो आखिर में अपनी रणनीति के अनुसार गेंदबाजी करके टीम को जीत दिलाने में सफल रहे।
 
भारत के छह विकेट पर 337 रन के जवाब में न्यूजीलैंड ने सात विकेट पर 331 रन बनाए लेकिन अंतिम क्षणों में स्थिति काफी तनावपूर्ण बन गयी थी।
 
कोहली ने कहा, ‘न्यूजीलैंड को श्रेय जाता है। उन्होंने हमें तीनों मैच में चुनौती दी और हमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए मजबूर किया। आज अंतिम क्षणों में मैंने पूरा जिम्मा गेंदबाजों पर छोड़ने का फैसला किया ताकि वे जैसा चाहें वैसी गेंदबाजी करें और यही वजह थी कि मैं शांत बना रहा। ओस भी थी और खुशी है कि लड़के टीम को जीत दिलाने में सफल रहे।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘विकेट आसान था और गेंद अच्छी तरह से बल्ले पर आ रही थी, इसलिए मुझे लगता है कि हमने 25 रन कम बनाए। इसलिए खुशी है कि गेंदबाजों ने सही समय पर अच्छा प्रदर्शन किया। यह हमारे लिए नाकआउट मैच जैसा था और खिलाड़ियों ने जज्बा दिखाया।' कोहली ने शतक बनाया और इस बीच वह वनडे में सबसे तेज 9000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बने।
 
भारतीय कप्तान ने कहा, ‘मेरा लक्ष्य टीम के लिए मैच और श्रृंखला जीतना होता है और अगर मैं निजी तौर पर अच्छा प्रदर्शन करता हूं तो यह बोनस होता है। इन चीजों (रिकॉर्ड) को नजरअंदाज करना मुश्किल होता है क्योंकि हम इनके बारे में सुनते रहते हैं लेकिन हमारा लक्ष्य किसी भी स्थिति में टीम को जीत दिलाना होता है।’ 
 
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने कहा कि भले ही उनकी टीम श्रृंखल हार गयी लेकिन उनकी टीम के लिए कई सकारात्मक पहलू रहे। विलियमसन ने कहा, ‘बहुत शानदार श्रृंखला रही और इसमें कुछ अच्छी क्रिकेट देखने को मिली। कोहली और उनकी टीम को श्रेय जाता है। वह हमसे थोड़ी बेहतर टीम साबित हुई। हमारे लिए काफी सकारात्मक पहलू रहे। इस मैच में इतने करीब पहुंचने पर हारना निराशाजनक रहा है लेकिन यह भी अच्छा संकेत है।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘पिच शुरू से आखिर तक अच्छी रही और जिस टीम ने बेहतर खेल दिखाया वह जीती। लेकिन हमारे मध्यक्रम ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया। टाम लैथम, हेनरी निकोल्स, रोस टेलर ने अच्छी बल्लेबाजी की। हमारे तेज गेंदबाजों ने मुश्किल परिस्थितयों में अच्छा प्रदर्शन किया। भारत ने अच्छी क्रिकेट खेली और वे जीत के हकदार थे।’
 
रोहित को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया और इस ओपनर ने कहा कि उन्होंने अपनी बल्लेबाजी पर जो काम किया था उसके अच्छे परिणाम मिले। उन्होंने कहा, जब टीम जीत दर्ज करती है तो अच्छा लगता है। पूरी श्रृंखला में हमने जैसा खेल दिखाया उससे हम खुश हैं।

रोहित ने कहा कि जहां तक आज के शतक का सवाल है तो हर शतक खास होता लेकिन मैंने अपनी बल्लेबाजी पर जो काम किया था, उसके अच्छे परिणाम निकले और मैं इसलिए खुश हूं। संजय बांगड़ (बल्लेबाजी कोच) ने इनमें से कुछ चीजों में मेरी मदद की और ऐसे में जब अच्छे परिणाम मिलते हैं तो खुशी होती है।
(भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Mumbai Indians : 5 बार की चैंपियन मुंबई 5 मैच जीतने के लिए तरसी, जानिए 5 कारण

PCB चीफ का बड़ा ऐलान, विश्वकप जीते तो हर पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलेगा करोड़ों से

BCCI Press Conference : विराट कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में चिंता करने वाले लोगों को चयनकर्ता ने दिया करारा जवाब

MS Dhoni ने CSK के इस खिलाड़ी के लिए निभाया है एक पिता का रोल

हार्दिक पंड्या के T20 World Cup में उपकप्तान होने से खुश नहीं है इरफान पठान

IPL 2024: राजस्थान ने दिल्ली के खिलाफ जीता टॉस चुनी गेंदबाजी (Video)

जो कर रहे थे MS Dhoni के 9वें नंबर पर आने की आलोचना, पछतावा होगा उन्हें कारण जानकर

T20I World Cup Final होगा India vs West Indies, इस दिग्गज ने की भविष्यवाणी

अहमदाबाद में जन्मा यह 36 वर्षीय अमेरिकी क्रिकेटर करता है फार्मा कंपनी में नौकरी (Video)

सर रविंद्र जड़ेजा ने धर्मपत्नी रिवाबा जड़ेजा के साथ दिया जामनगर में वोट

अगला लेख