विराट, रैना, धवन की 'फन बांडिंग'

Webdunia
गुरुवार, 22 मार्च 2018 (00:25 IST)
मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम के सितारे अब अगले महीने से शुरू होने जा रही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) ट्वंटी 20 टूर्नामेंट के लिए कमर कस चुके हैं, लेकिन इससे पहले स्टार खिलाड़ियों विराट कोहली, सुरेश रैना और शिखर धवन ने एकजुट होकर जमकर मस्ती की।


लंबे अर्से बाद टीम में वापसी कर रहे ऑलराउंडर रैना श्रीलंका में संपन्न निधास ट्रॉफी में राष्ट्रीय टीम का हिस्सा थे और अब आईपीएल के 11वें संस्करण में वह लीग की अपनी पुरानी टीम चेन्नई सुपरकिंग्स से वापसी करने जा रहे हैं। दो बार की चैंपियन चेन्नई फिक्सिंग मामले में निलंबन झेलने के दो वर्ष बाद वापसी कर रही है।

आईपीएल का आगामी सत्र सात अप्रैल से शुरू होने जा रहा है, जिसमें कुछ ही दिनों का समय बचा है। इससे पहले टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट से पहले कुछ खास समय एकसाथ बिताया। रैना ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमें उनके अलावा सलामी बल्लेबाज़ धवन के अलावा कप्तान विराट भी दिखाई दे रहे हैं।

तीनों खिलाड़ियों हंसते हुये बेहद कूल अंदाज़ में दिख रहे हैं जहां रैना और धवन सेल्फी ले रहे हैं तो वहीं पीछे विराट शॉट्स पहने खड़े हैं और दोनों को जीभ चिढ़ा रहे हैं। रैना ने इस तस्वीर के साथ लिखा 'टीम बांडिंग से फन बांडिंग तक'।

वर्ष 2016 और 2017 में रैना ने आईपीएल में गुजरात लायंस की कप्तानी की थी जबकि उनकी पुरानी टीम चेन्नई ने अगले संस्करण के लिए उन्हें टीम में रिटेन किया है। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी फिर से विराट के हाथों में है जबकि धवन सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा हैं। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Mumbai Indians : 5 बार की चैंपियन मुंबई 5 मैच जीतने के लिए तरसी, जानिए 5 कारण

PCB चीफ का बड़ा ऐलान, विश्वकप जीते तो हर पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलेगा करोड़ों से

BCCI Press Conference : विराट कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में चिंता करने वाले लोगों को चयनकर्ता ने दिया करारा जवाब

MS Dhoni ने CSK के इस खिलाड़ी के लिए निभाया है एक पिता का रोल

हार्दिक पंड्या के T20 World Cup में उपकप्तान होने से खुश नहीं है इरफान पठान

IPL 2024: मुंबई ऩे टॉस जीतकर लखनऊ के खिलाफ चुनी गेंदबाजी (Video)

जब छेत्री ने संन्यास के ऐलान से पहले दोस्त विराट कोहली को बताया

ICC T20I World Cup का लुत्फ ऊठा पाएंगे बधिर और दृष्टिबाधित भारतीय फैंस

Paris Olympics से ठीक पहले ट्रॉयल्स से गुजरना पड़ सकता है इन पहलवानों को

IPL 2024 में गेंदबाजों की दुर्गति से परेशान अनिल कुंबले ने सुझाया यह तरीका

अगला लेख