वानखेड़े स्टेडियम में फिर फूटा करोना बम, ग्राउंड स्टाफ समेत सामने आए 3 मामले

Webdunia
मंगलवार, 6 अप्रैल 2021 (14:46 IST)
मुंबई: वानखेड़े स्टेडियम को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सत्र के 10 मैचों की मेजबानी के लिए हरी झंडी मिलने के बाद परिसर में कोरोना वायरस संक्रमण के तीन और मामले सामने आये है जिसमें दो मैदानकर्मी और एक प्लंबर (नलसाज) है।
 
आईपीएल सत्र का आगाज नौ अप्रैल को चेन्नई में होगा जबकि मुंबई में पहला मैच 10 अप्रैल को खेला जाएगा।
मुंबई क्रिकेट संघ के एक सूत्र ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘ स्टेडियम में जांच में कोविड-19 पॉजिटिव तीन मामले मिले है, जिसमें दो मैदानकर्मी है।’’
 
इससे पहले बीते शनिवार को 10 मैदानकर्मियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की खबर आयी थी लेकिन उसमें से ज्यादातर इस बीमारी से उबर गये है। इन सभी लोगों को घर भेज दिया गया था और सभी के निगेटिव आने की खबर भी आ गई थी। महाराष्ट्र सरकार ने शहर में सप्ताहांत के लॉकडाउन प्रावधानों और रात के कर्फ्यू के बावजूद इसके आयोजन को मंजूरी दे दी थी।
 
सरकार ने रात्रि कर्फ्यू के दौरान भी टीमों को अपने संबंधित होटलों से रात आठ बजे के बाद यात्रा करने और स्टेडियम में अभ्यास करने की अनुमति दी है। महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 47,000 मामले सामने आये है, जिसमें मुंबई में इस महामारी की चपेट में आने वाले की संख्या 9000 से अधिक है।

मुंबई में आईपीएल के 10 मैचों का आयोजन होना है। ये सभी मैच वानखेड़े स्टेडियम में होंगे। इनमें से नौ मैच रात सात बजकर 30 मिनट से शुरू होंगे। वानखेड़े में पहला मैच 10 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा।

कोरोना के बढ़ते मामलों के बावजूद महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने मुंबई में ही आईपीएल मैचों की मेजबानी जारी रखने का वायदा किया है। यही नहीं नाइट कर्फ्यू के बीच खिलाड़ियों को भी रात 8.30 के बाद अभ्यास करने की अनुमति भी दी गई है।

ऐसे में यह निर्णय आग से खेलने जैसा है वानखेड़े में नित नए दिन ग्राउंड स्टाफ कोरोना की चपेट में आ रहा है और खिलाड़ी वहां अभ्यास करेंगे। इससे फ्रैंचाइजियों के बायो सेक्योर बबल पर भी खतरा मंडरा रहा है। एक खिलाड़ी भी अगर चपेट में आया तो यह पूरे बबल को ब्रस्ट कर देगा।
 
हालांकि बीसीसीआई ने हैदराबाद को बैक-अप आयोजन स्थल विकल्प के रूप में अपनी आकस्मिक योजना में रखा है, जो आईपीएल 2021 के आयोजन के लिए नामित छह मेजबान शहरों में शामिल नहीं है।
 
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और हैदराबाद के बल्लेबाज मोहम्मद अजहरूद्दी ने शनिवार को अपने बयान में यह कहा था कि आईपीएल के मैचों की मेजबानी उनके स्थानीय शहर को मिलनी चाहिए क्योंकि मुंबई में बेताहाशा कोरोना के केस बढ़ रहे हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

गौतम गंभीर ने अश्विन से कहा अगर Fair Play Award चाहिए तो कृपया मुझसे दूर रहें

MS Dhoni के मॉनस्टरस छक्के की मदद से जीती RCB, थाला ही बने बेंगलुरु की जीत की वजह

RCB vs CSK : जीत के बाद विराट कोहली की '1 पर्सेंट चांस' की थ्योरी हुई वायरल

धोनी को पिता मानने वाले पथिराना की चमकी किस्मत, LPL में करोड़ों में बिके

BCCI महेंद्र सिंह धोनी और स्टीफन फ्लेमिंग के बीच में क्या खिचड़ी पक रही है??

राजस्थानी गेंदबाजी के आगे सुस्त हुई हैदराबादी बल्लेबाजी, बन पाए 175 रन

IPL 2024 राजस्थान ने टॉस जीतकर हैदराबाद के खिलाफ चुनी गेंदबाजी (Video)

MS Dhoni अगले सीजन में लौट सकते हैं मैदान पर, कैफ ने बताया यह कारण

T20I World Cup के ब्रांड एंबेसेडर बने पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी

T20I World Cup के लिए सुनील नारायण का इंतजार अब तक कर रही है वेस्टइंडीज

अगला लेख