Biodata Maker

वेस्टइंडीज ने 457 रन बनाकर खेला न्यूजीलैंड के खिलाफ एतिहासिक टेस्ट ड्रॉ

WD Sports Desk
शनिवार, 6 दिसंबर 2025 (12:29 IST)
NZvsWI प्लेयर ऑफ द मैच जस्टिन ग्रीव्स ( दो विकेट/ नाबाद 202), शाई होप (140) और केमार रोच (नाबाद 58) की जुझारू पारियों के दम वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के पांचवें दिन शनिवार को दूसरी पारी में छह विकेट पर 457 का स्कोर कर मैच को शानदार तरीके से ड्रा कराने में सफल रहा। और उसने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चरण के अपने छठे टेस्ट में पहला अंक हासिल किया। वेस्टइंडीज ने कल दो विकेट पर 217 रनों से आगे खेलना शुरु किया। वेस्टइंडीज का पांचवां विकेट 93वें ओवर में 268 के स्कोर पर शाई होप के रूप में गिरा। शाई होप ने 234 गेंदों में 15 चौके और दो छक्के उड़ाते हुए 140 रनों की पारी खेली।

कुछ देर बाद जैक फाउल्क्स ने टेविन इमलाच (चार) को आउट कर न्यूजीलैंड के मैच जीतने की उम्मीद को हवा दी। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये केमार रोच ने जस्टिन ग्रीव्स के साथ न्यूजीलैंड के गेंदबाजों का सामना बहादुरी से किया और पिच पर टिके रहे। इसी दौरान ग्रीव्स ने पहले अपना शतक और उसके बाद दोहरा शतक पूरा किया। इसी के साथ ग्रीव्स टेस्ट की चौथी पारी में डबल सेंचुरी बनाने वाले चौथे वेस्टइंडियन और कुल मिलाकर सातवें खिलाड़ी बन गए हैं। न्यूजीलैंड के लिए जेकब डफी ने तीन विकेट लिये। माइकल ब्रेसवेल, जैकरी फॉक्स और मैट हेनरी ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

जस्टिन ग्रीव्स की शानदार बल्लेबाजी की वजह से उन्हें इस एक ही पारी में अपने 12-टेस्ट करियर की आधी से अधिक गेंदों का सामना करना पड़ा, और वेस्टइंडीज ने क्राइस्टचर्च में 2025-27 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चरण के अपने छठे टेस्ट में पहला अंक हासिल किया। उन्होंने कुल 163.3 ओवर खेले, जो 95 सालों में वेस्टइंडीज के लिए टेस्ट में चौथी पारी में सबसे ज्यादा ओवर हैं। तीसरे दिन 92 रन पर 4 विकेट गिरने के बाद वेस्टइंडीज को बचाने वाली 196 रन की पार्टनरशिप में शाई होप का साथ देने के बाद, जब होप (140) और टेविन इमलाच जल्दी-जल्दी आउट हो गए, तो ग्रीव्स पारी की जान बन गए।

उन्होंने आखिरी ओवर से ठीक पहले जैकब डफी की गेंद को बैकवर्ड पॉइंट के ऊपर से मारकर अपना पहला शानदार टेस्ट दोहरा शतक पूरा किया। यह आखिरी सेशन में उनका सिर्फ दूसरा चौका था, और उनके साथी खिलाड़ियों ने खड़े होकर उनका तालियों से स्वागत किया। ग्रीव्स ने 388 गेंदों में 19 चौके लगाते हुए नाबाद 202 रनों की पारी खेली। उन्होंने एक ऐसी पारी खेली जो शुरू तो अपने खास कलात्मक अंदाज और जोश के साथ हुई थी, लेकिन बाद में वह मकसद और हिम्मत से भरी एक मजबूत पारी में बदल गई। ग्रीव्स को शरीर पर इतनी गेंदे लगी कि वह गिन भी नहीं सकते थे, उन्होंने अपने करियर में सबसे अधिक गेंदें खेलीं, और एक ही मकसद और पक्के इरादे के साथ अपने नेचुरल अंदाज को कंट्रोल में रखा। जस्टिन ग्रीव्स यह एक ऐसी पारी थी जो बचाव के तौर पर शुरू हुई और हार न मानने पर खत्म हुई।


ग्रीव्स ने ऐसे समय धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया जब आज वेस्टइंडीज 531 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए 277 रन पर 6 विकेट गंवा चुका था। जैक फाउल्क्स और जैकब डफी जैसे दो थके हुए फ्रंटलाइन पेसर के साथ कमजोर पड़ चुके न्यूजीलैंड के गेंदबाजो को अपनी जीत पक्की लग रही थी। लेकिन ग्रीव्स को 37 साल के अनुभवी खिलाड़ी केमार रोच के रूप में एक काबिल साथी मिला, जिन्होंने अपने कमबैक टेस्ट में ऐसे बल्लेबाजी की जैसे उनकी जिदगी इसी पर टिकी हो। केमार रोच ने 233 गेंदों का सामना किया और आठ चौकों की मदद से नाबाद 58 रन बनाये।

ग्रीव्स और केमार रोच ने 409 गेंदों तक बिना आउट हुए बल्लेबाजी की, यह 180 रन की साझेदारी सातवें विकेट के लिए एक रिकॉर्ड है जिसने 35 साल पहले सचिन तेंदुलकर और मनोज प्रभाकर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। 163.3 ओवर में, यह 1930 के बाद वेस्टइंडीज की सबसे लंबी चौथी पारी थी। उनका टोटल 457 पर 6 भी टाइम-बाउंड टेस्ट में अब तक का सबसे ज्यादा चौथी पारी का टोटल था। अकेले ग्रीव्स ने 564 मिनट और 388 गेंदों तक बल्लेबाजी की, जिसमें से 201 रन उन्होंने शाई होप के साथ 196 रन की पार्टनरशिप में बनाए, जिन्होंने आंखों के इन्फेक्शन से जूझते हुए 140 रन बनाए। न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 231 रन बनाये थे। न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी आठ विकेट पर 466 रन पर घोषित की। वहीं वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 167 रन बनाये।<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

10 हार, 3 सीरीज गंवाई, भारतीय जमीन पर 21वीं सदी के सबसे खराब टेस्ट कोच

WTC Points Table में भारत पाकिस्तान से भी नीचे खिसका

INDvsSA ODI मैच पहली बार खेला गया इस नियम से, बल्लेबाजों को हुआ फायदा

वैभव को नहीं उनके के दोस्त को मिली U19 टीम की कप्तानी, जो हैं CSK का ओपनर

WTC के बाद दूसरे नंबर पर यह जीत, टेम्बा बावुमा भारतीय किला फतह करने के बाद बोले

अगला लेख