विश्व कप में फिर हैट्रिक बनाऊंगा : मलिंगा

Webdunia
सोमवार, 27 मई 2019 (16:25 IST)
लंदन। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्व कप 2007 में 4 गेंद में 4 विकेट लेने वाले श्रीलंका के अनुभवी तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा की नजरें क्रिकेट के इस महासमर में एक और हैट्रिक लगाने पर है। 
 
मलिंगा के हवाले से आईसीसी मीडिया ने कहा, मैं एक और हैट्रिक क्यो नहीं ले सकता। मैं कोशिश करूंगा और वह खास होगी।’ मलिंगा को सनथ जयसूर्या से आगे निकलने के लिए एक और वनडे विकेट की जरूरत है और वह सर्वकालिक शीर्ष 10 की सूची में आ जाएंगे। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड में चुनौतीपूर्ण हालात में गेंदबाजी में उन्हें मजा आता है। 
 
मलिंगा ने कहा, इंग्लैंड में खेलने में मजा इसलिए आता है क्योंकि आपको हर हालात के अनुरूप ढलना होता है। कभी बहुत गर्मी तो कभी बहुत सर्दी और यह गेंदबाज के लिए असली चुनौती होती है। 
 
आईपीएल चैम्पियन मुंबई इंडियंस के अहम गेंदबाज मलिंगा ने इस बार 14 विकेट लिए। फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी करके उन्होंने डैथ ओवरों में गेंदबाजी की एक नई मिसाल पेश की। 
 
उन्होंने कहा, आईपीएल में फिर कामयाबी मिलना अच्छा रहा। इससे आत्मविश्वास बढता है लेकिन यहां हालात एकदम अलग है और प्रारूप भी। मुझे पता है कि मैं विकेट ले सकता हूं और इससे मेरा आत्मविश्वास बढता है। 
 
श्रीलंकाई टीम के बारे में उन्होंने कहा कि युवा खिलाड़ी विश्व कप में खुद को साबित करने को बेताब हैं। उन्होंने कहा, पहले हमारे पास कई बड़े नाम थे लेकिन ये खिलाड़ी भी काफी प्रतिभाशाली है और अपनी छाप छोड़ने को बेकरार भी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

गौतम गंभीर ने अश्विन से कहा अगर Fair Play Award चाहिए तो कृपया मुझसे दूर रहें

MS Dhoni के मॉनस्टरस छक्के की मदद से जीती RCB, थाला ही बने बेंगलुरु की जीत की वजह

RCB vs CSK : जीत के बाद विराट कोहली की '1 पर्सेंट चांस' की थ्योरी हुई वायरल

धोनी को पिता मानने वाले पथिराना की चमकी किस्मत, LPL में करोड़ों में बिके

BCCI महेंद्र सिंह धोनी और स्टीफन फ्लेमिंग के बीच में क्या खिचड़ी पक रही है??

महेंद्र सिंह धोनी अगले साल भी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलेंगे, आया बड़ा अपडेट

17 साल में 6 फ्रैंचाइजियों की ओर से खेले दिनेश कार्तिक, माही ने करवाया बहुत इंतजार

RCB vs RR : Glenn Maxwell ने शर्मनाक रिकॉर्ड बनाकर अपने साथी दिनेश कार्तिक की बराबरी की

T20I World Cup से पहले युवराज ने चुनी Playing XI, इस विकेटकीपर को दिया मौका

टेस्ट क्रिकेट पर ध्यान रखने के लिए ट्रेविस हेड साल में 2 से ज्यादा T20 टूर्नामेंट नहीं खेलेंगे

अगला लेख