युवराज ने किया ऋषभ पंत का बचाव, बोले सही मार्गदर्शन की जरूरत

Webdunia
मंगलवार, 24 सितम्बर 2019 (17:21 IST)
नई दिल्ली। पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने खराब फार्म से जूझ रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का बचाव करते हुए कहा कि इस युवा खिलाड़ी की इतनी आलोचना नहीं होनी चाहिए और फार्म में लौटने के लिए उन्हें कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ की जरूरत है।

भारतीय टीम प्रबंधन पंत को लंबे समय से मौके दे रहा है लेकिन वे खराब शाट खेलकर इन मौकों को भुनाने में विफल रह रहे हैं। युवराज ने इंडिया ऑन ट्रैक संस्थान के ‘द स्पोर्ट्स मूवमेंट’ सम्मेलन में कहा, मुझे वाकई में यह नहीं पता कि उनके (पंत) साथ क्या हो रहा है। उनकी जरूरत से ज्यादा आलोचना हो रही है। किसी को उनसे बात करने की जरूरत है।

उन्होंने कहा, जो लोग उन पर नजर रख कर रहे हैं, जैसे कोच और कप्तान, उन्हें उनका मार्गदर्शन करना चाहिए। हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले युवराज ने कहा कि 21 साल के इस विकेटकीपर के खेल में सुधार लाने के लिए मनोवैज्ञानिक तरीके का इस्तेमाल किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा, आप उससे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कैसे करवाते हैं यह उसके चरित्र पर आधारित है। आपको उसके चरित्र को समझना होगा और उसी हिसाब से काम करना होगा। भारतीय कोच रवि शास्त्री ने हाल ही में गैरजिम्मेदराना तरीके से शाट खेलकर आउट होने पर पंत की आलोचना करते हुए कहा था कि अगर वे गलतियों को दोहराते रहेंगे तो उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख