Kulcha Returns: 3 साल बाद वनडे में दिखेगी स्पिनर कुलदीप और चहल की जोड़ी

Webdunia
शनिवार, 5 फ़रवरी 2022 (21:16 IST)
अहमदाबाद: भारतीय सफेद गेंद टीम के नवनियुक्त कप्तान रोहित शर्मा ने शनिवार को स्पिन गेंदबाजों युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव का समर्थन करते हुए कहा कि वह वेस्ट इंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में दोनों को फिर से साथ लाना चाहते हैं।

कप्तान ने कहा कि दोनों स्पिनरों को इसलिए टीम से बाहर कर दिया गया था, क्योंकि टीम प्रबंधन अलग-अलग संयोजन चाहता था जैसे कि प्लेइंग इलेवन (एकादश) में एक अतिरिक्त बल्लेबाज या गेंदबाज। पर वह इस जोड़ी को एक साथ खेलाना चाहते हैं। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि हमें कुलदीप को ध्यान से इस्तेमाल करना होगा, क्योंकि वह चोट के बाद वापसी कर रहे हैं।

रोहित ने शनिवार को पहले वनडे मैच की पूर्व संध्या पर एक वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में कहा, “ चहल और कुलदीप हमारे लिए अतीत में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं। उन्होंने बहुत प्रभाव डाला है। वे अलग-अलग संयोजनों के कारण बाहर हो गए थे, जो हम चाहते थे, लेकिन यह निश्चित रूप से मेरे दिमाग में है कि मैं उन्हें एक साथ वापस लाऊं। हम कुलदीप को स्थापित होने के लिए कुछ समय देना चाहते हैं। वह काफी लंबे समय से नहीं खेले हैं। उन्हें ठीक से संभालना जरूरी है और उन्हें लय में वापस आने के लिए काफी मैच खेलने की जरूरत है। ”

नवनियुक्त कप्तान ने इस बात की पुष्टि की कि शिखर धवन के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद ईशान किशन वेस्ट इंडीज के खिलाफ रविवार को पहले वनडे मैच में उनके साथ ओपनिंग करेंगे। चयन समिति ने मयंक अग्रवाल को भी टीम में शामिल किया है, लेकिन वह अभी क्वारंनटाइन में हैं।

आखिरी बार  2019 वनडे विश्वकप में दिखा थआ कुलचा

उल्लेखनीय है कि चहल और कुलदीप की जोड़ी को आखिरी बार 2019 विश्वकप के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ एक साथ खेलते देखा गया था। ग्रुप चरण में खेले गए इस मैच में दोनों गेंदबाजों की जमकर पिटाई हुई थी। मैच में जहां चहल ने 88 रन लुटाए थे, वहीं कुलदीप ने 72 रन दिए थे। विश्व कप के सेमीफाइनल में बाहर होने तक चहल को कुछ और मैचों में मौके दिए गए, जबकि कुलदीप घुटने की चोट के कारण बाहर हो गए। इस बीच वह आईपीएल के दूसरे हिस्से में भी भाग नहीं ले सके।

अब ऐसा लगता है कि भारत एक ऐसी रणनीति पर वापस जा रहा है जिसने 2017 और 2019 के बीच उसके लिए अच्छा काम किया, जब उन्होंने कुलदीप के साथ युजवेंद्र चहल को खिलाया था और उस समय दोनों गेंदबाजों को बल्लेबाज पढ़ नहीं पा रहे थे।

पॉवरप्ले 2 में रहे थे बेहद घातक

दोनो की जोड़ी साथ में कितनी घातक है इसका अंदाजा इस ही बात से लगाया जा सकता है कि वनडे में दूसरे पॉवरप्ले (11 से 40 ओवरों के बीच)  पिछले 3 सालों में सर्वाधिक विकेट (68) लेने का रिकॉर्ड कुलदीप यादव के पास है। इस फहरिस्त में तीसरा नाम युजवेंद्र चहल का है जिन्होंने 49 विकेट लिए हैं।

वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहले वनडे के लिए ईशान, शाहरुख भारतीय टीम में शामिल

अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार को वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेले जाने वाले पहले वनडे मैच के लिए ईशान किशन और शाहरुख खान को भारतीय टीम में शामिल किया है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, रुतुराज गायकवाड़ और अन्य कई खिलाड़ियों के वनडे सीरीज की शुरुआत से पहले कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद ईशान और शाहरुख को पहले वनडे के लिए टीम में जोड़ा गया है।

पहले वनडे के लिए भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाॅशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, अावेश खान, ईशान किशन, शाहरुख खान।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

हार्दिक पंड्या के लिए नहीं हो रही मुश्किलें खत्म, वर्ल्ड कप से पहले लगा एक मैच का Ban

Impact Player Rule ने आल राउंडर से ज्यादा किया गेंदबाजों को प्रभावित: शाहबाज अहमद

Paris Olympics से ठीक पहले ट्रॉयल्स से गुजरना पड़ सकता है इन पहलवानों को

ICC Tournament में भारत से खेलने के मामले में पाकिस्तान मानसिक रूप से पिछड़ जाता है: मिसबाह

Sunil Chhetri Retirement : भारतीय कप्तान ने किया संन्यास का ऐलान, गोल के मामले में Ronaldo और Messi के साथ टॉप पर

मैंने मना किया था रिकॉर्ड करने को... निजी वीडियो चलाने पर स्टारस्पोर्ट्स पर भड़के रोहित शर्मा

मुझे किसी के अनुमोदन या आश्वासन की जरूरत नहीं है: कोहली

RCB vs CSK : विराट और अनुष्का की आँखें हुई नम, वीडियो देख पिघला सोशल मीडिया

RCB vs CSK : जीत के बाद विराट कोहली की '1 पर्सेंट चांस' की थ्योरी हुई वायरल

गत विजेता चेन्नई 27 रनों से हारकर हुई बाहर, बैंगलुरु के खिलाफ फिनिश नहीं कर पाए माही

अगला लेख