फैंस से परेशान है ये ऑटो ड्राइवर

Webdunia
गुरुवार, 2 नवंबर 2017 (14:41 IST)
फिल्मों का आम जीवन पर असर होता है लेकिन अगर असर आपको घर छोड़ने के लिए मजबूर कर दे, पत्नी अलग होने की धमकी देने लगे तो क्या करेंगे। बांग्लादेश में कुछ ऐसा ही हुआ लेकिन अब यह शख्स फिल्म पर ही मुकदमा कर रहा है।
 
बांग्लादेश का एक ऑटो ड्राइवर इलाजुल मियां इन दिनों बेहद परेशान है। और परेशानी का सबब है दिन रात बजने वाली इनकी फोन की घंटी। हर कॉल में एक सी ही बात, "दो मिनट बात कर लो", "मुझसे मिल लो।"
 
फोन पर की जाने वाली ये फरमाइशें बस फोन तक ही सीमित नहीं हैं, लोग तो इनसे मिलने के भी आमदा हैं। अचानक एक महिला नंबर ट्रैक करते हुए इनसे मिलने घर पहुंच गई। फिर क्या था, बीवी से खूब झगड़ा हुआ। हालात इतने बिगड़े की बीवी ने घर छोड़ने की धमकी दे दी और काम में भी परेशानी होने लगी है। लेकिन सोचने वाली बात है तो यह है कि अचानक एक ऑटो ड्राइवर के इतने फैंन्स कहां से पैदा हो गये।
 
कहां से आया नंबर
दरअसल मियां की जिंदगी इस साल जून में आई फिल्म "राजनीति" के रिलीज के बाद से बदल गई। फिल्म में बांग्लादेशी सुपरस्टार साकिब खान एक सीन में अपनी गर्लफैंड को फोन नंबर देते नजर आते हैं। फिल्मी पर्दे पर दिये जाने वाला यह नंबर खान के लिए महज कहानी का हिस्सा रहा होगा लेकिन असल जिंदगी में यह मियां का मोबाइल नंबर था, जिसके बाद से साकिब खान के फैन्स दिन रात मियां को फोन करते रहते हैं।
 
मियां बताते हैं, "इस फिल्म ने मेरी जिंदगी पूरी तरह से हिला कर रख दी है। रोज मुझे ढेरों कॉल आते हैं जिनमें से अधिकतर फीमेल फैन्स के कॉल होते हैं। ये सब एक ही बात करते हैं कि दो मिनट बात कर लो, मुझसे मिल लो।" उन्होंने बताया कि फिल्म रिलीज के बाद उन्हें अपना घर छोड़ने के लिए कहा गया और यहां तक कि इनकी पत्नी ने उन्हें छोड़कर जाने की धमकी दे डाली।
 
फिल्म पर मुकदमा
मियां कहते हैं कि उनके लिए नया फोन नंबर लेना भी बड़ा मुश्किल है क्योंकि उनके सभी पुराने ग्राहक उनका यही नंबर जानते हैं। ऐसे में अचानक फोन नंबर बदलना उनके काम पर असर डाल सकता है। बकौल खान, "मेरी नई-नई शादी हुई है। जब ये कॉल आना शुरू हुए तो मेरी पत्नी को लगने लगा कि मेरा कही अफेयर है और वह मुझे छोड़ कर जाने की धमकी देने लगी।" उन्होंने बताया कि एक फैन तो 500 किलोमीटर का सफर तय करके उनसे मिलने आ पहुंची।
 
इन तमाम परेशानियों से जूझने वाले मियां अब अपने नुकसान की भरपाई के लिए फिल्म के अभिनेता साकिब खान पर मुकदमा कर रहे हैं। साकिब खान ही इस फिल्म के निर्माता और निर्देशक भी हैं। मियां के वकील, एमके मजीद ने बताया कि उन्होंने पिछले हफ्ते मुकदमा दायर किया लेकिन स्थानीय न्यायाधीश ने उसे स्वीकार करने में कुछ झिझक दिखायी। वकील ने बताया कि जब उन्होंने दिखाया कि कैसे फोन कॉल ने मियां की जिंदगी तहस-नहस कर दी है तो अदालत ने इस मामले में जांच के आदेश दिए।
 
एए/आईबी (एएफपी)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

अभिजीत गंगोपाध्याय के राजनीति में उतरने पर क्यों छिड़ी बहस

दुनिया में हर आठवां इंसान मोटापे की चपेट में

कुशल कामगारों के लिए जर्मनी आना हुआ और आसान

पुतिन ने पश्चिमी देशों को दी परमाणु युद्ध की चेतावनी

जब सर्वशक्तिमान स्टालिन तिल-तिल कर मरा

स्वाति मालीवाल से बदसलूकी केस में FIR, कहा- मेरे साथ जो हुआ, बहुत बुरा था

आंध्र हिंसा मामला : केंद्रीय बलों की 25 कंपनियां रहेंगी तैनात, चुनाव आयोग ने गृह मंत्रालय को दिए निर्देश

स्वाति मालीवाल मामले पर क्या बोलीं प्रियंका गांधी

अगला लेख