Biodata Maker

हिजाब मामला : इमां मुझे रोके है...

Webdunia
राज मिश्रा  
 
लेस या कहें फ़ीते अच्छी तरह कस कर जब तैयार हों तो एक विशिष्ट सक्रियता महसूस होती है। जूते आपके शरीर का ही हिस्सा महसूस होने लगते हैं। जयपुर में नौकरी के दौरान आलम यह था कि सुबह नौ बजे कसे गए तस्मे रात 11 के बाद ही खुलते थे।
 
गांधीनगर में रहते हों तो जवाहर कला केंद्र के कॉफी हाउस से बेहतर नाश्ता कहाँ मिल सकता है। ऐसे ही किसी दिन जब पारा शून्य तक जाने की जिद पर था यही शेड्यूल लेकर निकले कि 2 बजे दफ़्तर पहुंचने से पहले रोज़ की तरह कुछ हिस्से तो पैदल नाप लिए जाएं।
 
सफेद झक्क ड्रेस वाला वड़ा किचन से टेबल तक लाए तब तक सांभर ठंडा हो चुका था और खाते तक तो गार। वॉल के अंदर का शहर रोज़ कोई नया राजस्थानी मीनू सजा कर बाट जोहता इसलिए जल्दी ही फिर निकल पड़े। 
 
यूनिवर्सिटी कैंपस ऊंघ ही रहा था लेकिन उसके सामने यानी सीधे हाथ पर हरे बगीचों के बीच शफ्फ़ाक़ बिड़ला मंदिर जाग चुका था। तय पाया कि आज ही इस खूबसूरती का कोर्स पूरा कर लिया जाए। ज़ेबरा लाइन पार की और मंदिर कैंपस के अंदर। चार कदम आगे बढ़े तो वह जगह जहां जूते का स्टैंड बना हुआ था बिना किसी तर्क कुतर्क के जूते उतारे और मोजे भी। इसके बाद ज्यों ही पहला कदम उस मरमरी इमारत के फ़र्श पर रखा दिमाग तक के तंतु झनझना गए। संगमरमर इस कदर ठंडा होता है कि बस। 
 
मुझे दो ही विकल्प नज़र आ रहे थे कि या तो फिर फ़ीते बांधे जाएं या इसी तरह आगे बढ़ें। तब तो दूसरा विकल्प चुन लिया लेकिन अब जाकर लगा कि एक और विकल्प था। मुझे जूते सहित ही आगे जाने की जिद करनी थी यूँ तो कोई चौकीदार या पुजारी रोकने को नहीं थे लेकिन हों भी तो जिद से कौन रोक सकता है? आखिर मौलिक अधिकार भी कोई बला है और उसके आगे नियमों, कायदों या सम्मान देने की आदत की क्या बिसात? 
 
अब तक यही होता था कि गुरुद्वारा गए तो सिर पर कपड़ा लेना ही है या अज्ञारी में जाएं तो उनके नियम मानते हुए दूर ही खड़े रहे। लगता था कि सम्मान देना, बनाए गए नियम मानना कर्तव्य हैं। अधिकार वाली बात दिमाग मे घुसी ही नहीं थी। आखिर स्कूल के कायदे क्यों माने जाएं और कॉलेज तो हैं ही नियमों को धता बताने के लिए। 
 
अब हर बात पर सवाल उठाइए हर बात से विरोध के स्वर खड़े करिए। इस पूरे सिस्टम को कटघरे में लाइए और फिर कहिए कि अब दुनिया नए कायदे से चले। परीक्षा में प्रश्न पृथ्वी की गोलाई का आए तो जवाब में बताइए कि मदरसे में चपटी धरती रटाई गई है। स्कूलों से गोल ग्लोब निकाल फेंकिए। फ़ीते जूते के हों या दिमाग के, जब आप खोल कर पैर बाहर निकालेंगे तो दिमाग तक हकीकत का एक झटका लगेगा और यदि यह कबूल कर लिया तो संगमरमरी फ़र्श के शफ्फ़ाक़ दालान आपके लिए हैं।
ALSO READ: हिजाब मामला : बात इतनी बड़ी थी ही नहीं...

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

Gantantra Diwas 2026: गणतंत्र दिवस पर सेना के शौर्य पर निबंध

Republic Day Recipes 2026: इस गणतंत्र दिवस घर पर बनाएं ये 'तिरंगा' रेसिपी, हर कोई करेगा आपकी तारीफ!

Happy Republic Day 2026: गणतंत्र दिवस पर भेजें ये 10 शानदार बधाई संदेश और स्टेटस, बढ़ जाएगी देश की शान

Republic Day Speech 2026: बच्चों के लिए 26 जनवरी गणतंत्र दिवस का सबसे शानदार भाषण

Republic Day Essay 2026: गणतंत्र दिवस 2026: पढ़ें राष्ट्रीय पर्व पर बेहतरीन निबंध

सभी देखें

नवीनतम

गणतंत्र दिवस पर विशेष व्यंजन, पकवान, और रेसिपी: देशभक्ति के साथ स्वाद का आनंद लें

Republic Day Poem: गणतंत्र दिवस पर वीर रस की यह कविता, रगों में भर देगी जोश और देशभक्ति

अमीर लोगों की 8 आदतें जो बदल देंगी आपका जीवन | Money Mindset

गणतंत्र दिवस पर कविता: तिरंगा लहराए आकाश में ऊंचा

Happy Basant Panchami Status 2026: बसंत पंचमी पर अपनों को भेजें ये 10 जादुई शुभकामना संदेश और स्टेटस, बरसेगी मां सरस्वती की कृपा

अगला लेख